सहरसा : जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रंधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग मैच फ्रेंडस क्रिकेट एकेडमी व कोशी स्मेशर्स के बीच खेला गया. मैच का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय अपर समाहर्ता जनार्दन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फ्रेंडस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में मात्र 32 ओवर में ही सभी विकेट खोकर 152 रन बना सकी. जिसमें प्रिंस ने 32, सौरभ 25, रंजन 22 व तरण ने 13 रनों का योगदान दिया. जबाब में उतरी कोशी स्मेशर्स ने पूरे 40 ओवरों में सभी विकेट खोकर 152 रन बनाया. जिसमें गौरव के 39,
ज्योतिष 16 ने अपना योगदान दिया. दोनों टीमों द्वारा समान रन बनाये जाने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक प्राप्त हुआ. मैच के निर्णायक कुणाल व सिकंदर और स्कोरर निशांत थे. मैच के सफल संचालन में संघ अध्यक्ष अनवार आलम, उपाध्यक्ष शंभु कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष मसूद आलम, संयुक्त सचिव बादल कुमार, नारायण झा, बैडमिंटन संघ सचिव महबूब आलम जीबू, संजीत सिंह, विश्वनाथ कुमार, लुकमान अली, नसीम आलम, गुलनियाज टिंकू, मनोरंजन सिंह, अभिनंदन कुमार, विकास कुमार सहित अन्य ने सहयोग दिया.