सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
Advertisement
सदर थाना क्षेत्र के कहरा की घटना
सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कहरा में मंगलवार की अहले सुबह हुई गोलीबारी में चंदन यादव के हाथ में गोली लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच जख्मी को सदर […]
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कहरा में मंगलवार की अहले सुबह हुई गोलीबारी में चंदन यादव के हाथ में गोली लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया. जख्मी ने बताया कि वह घर में सोया था कि गोली चलने की आवाज सुनायी दी. आवाज सुनकर जब बाहर निकले तो अत्याधिक गोलीबारी शुरू हो गयी. इसी दौरान एक गोली हाथ में लग गयी.
उन्होंने जमीन विवाद के कारण पड़ोसी रामबहादुर यादव, बद्री यादव, मिथिलेश यादव, शंभू यादव सहित ग्यारह लोगों पर गोलीबारी का आरोप लगाया है. जख्मी ने आरोपियों पर तीस से चालीस राउंड गोली चलने की बात कही है. जानकारी के अनुसार दोनो पक्षों में पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. जख्मी का बयान लिया गया है. फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement