सौरबाजार : गत सोमवार की शाम को थाना क्षेत्र के नादो गांव के बहियार से पुलिस ने खदेड़ कर दो बाइक लुटेरों को पकड़ा था. उन्हेंने पुलिस को दिये अपने स्वीकारोक्ति बयान में कई अहम राज खोले हैं. सोमवार की पूरी रात पुलिस लुटेरों की निशानदेही पर विभिन्न ठिकाने पर छापेमारी करती रही. एक मोटरसाइकिल व कई बाइक के खुले पार्ट को बरामद किया है. थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि सौर बाजार, बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र व मधेपुरा के बाइक लूट कांड के आरोपी मनीष कुमार यादव, प्रताप मंडल के अलावा और भी अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. लेकिन दो ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ सके.
गठित की गयी छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावे पुअनि उपेन्द्र नाथ शर्मा, राजेंद्र सिंह, सअनि लालदेव हरिजन, सरयू राम, बीरेंद्र साह, बैजनाथपुर पुलिस शिविर के प्रभारी शंभु नाथ सिंह, सअनि हृदय नारायण राम, सदर थाना के नीतेश कुमार के अलावा मधेपुरा जिले के पुअनि गौरी कुमार सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे. मालूम हो कि गिरफ्तार आरोपी नादो गांव का रहने वाला है. जो मुख्य रूप से बाइक लूट करता था. दोनों आरोपी ने पुलिस को बताया कि लूट की बाइक को चंदौर गांव में लाकर ठिकाना लगाया जाता था. जिसमें आरोपी मनीष के बहनोई व तथाकथित भांजे की भी संलिप्तता रहती थी. पुलिस उसकी भी सरगरमी से तलाश कर रही है.