अंत्येष्टि. सेना के जवान संजीव कुमार को दी गयी सलामी, दुर्घटना में हुई थी मौत
Advertisement
अंतिम संस्कार के समय रो पड़ा पूरा गांव
अंत्येष्टि. सेना के जवान संजीव कुमार को दी गयी सलामी, दुर्घटना में हुई थी मौत सिमरी बख्तियारपुर : सेना के जवान संजीव कुमार का सोमवार दोपहर उनके पैतृक गांव तिलाठी में नम आंखों से पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पूर्व सोमवार सुबह तिरंगे में लिपटे जवान के पार्थिव शरीर […]
सिमरी बख्तियारपुर : सेना के जवान संजीव कुमार का सोमवार दोपहर उनके पैतृक गांव तिलाठी में नम आंखों से पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पूर्व सोमवार सुबह तिरंगे में लिपटे जवान के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन में सिमरी बख़्तियारपुर अंतर्गत तिलाठी गांव स्थित उनके घर लाया गया. इस दौरान गांव के साथ ही आसपास के क्षेत्रों से बडी संख्या में लोगों ने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की. जवान को सेना की ओर से बंदूकों की सलामी दी गयी. संजीव को मुखाग्नि उनकी पत्नी आशा देवी और उनके चार माह के बच्चे दिव्यांशु ने दी. इस मौके पर जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल,
एसपी अश्विनी कुमार, एसडीओ सुमन प्रसाद साह, डीएसपी अजय नारायण यादव सहित विभिन्न थानों की पुलिस मौजूद रही. इस दौरान ग्रामीणों ने शहीद संजीव अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगाये गये. संजीव के परिवार और ग्रामीणों ने कहा कि बीते वर्ष छठ पूजा में संजीव अपने घर आया था और दोबारा जल्द आने की बात कही थी. लेकिन किसे मालूम था कि अगली बार वह तिरंगे में लिपटे घर पहुंचेंगे. संजीव 63 आर आर बिहार रेजिमेंट बटालियन का जवान था और एलओसी पर तैनात था. बताया जाता है कि संजीव ने 2011 में नौकरी ज्वाइन की थी. वहीं कटिहार से पहुंचे एडम कर्नल स्टेशन हेड क्वार्टर सतीश दीक्षित ने बताया कि सेना सदैव संजीव की कुर्बानी की ऋणी रहेगी और सेना संजीव के परिवार के लिए हर वक्त खड़ी रहेगी. वहीं अंतिम संस्कार में विधायक नीरज कुमार बबलू, रितेश रंजन, संजीव झा, ओम प्रकाश नारायण, अरविंद सिंह, शैलेंद्र शेखर सहित अन्य मौजूद थे. जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष महबूब आलम ने कहा कि उन्हें बीएसएफ के जवान संजीव यादव की शहादत पर पर गर्व है, जो देश के लिए कुर्बान हुए हैं. मुखिया सगुफ्ता परवीण, समाजसेवी फिरोज आलम ने कहा कि जब ये सैनिक सीमा पर रक्षा करते हैं. तभी आम जनता सुरक्षित है. उन्होंने मांग करते कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराये.
सांसद ने जतायी संवेदना, किया नमन: सहरसा. स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में शहीद जवान की मौत पर संवेदना जतायी. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी पूरी संवेदना आप परिजनों के प्रति है. सांसद ने कहा कि देश की सेवा में अपनी जवान गंवाने वाले वीर शहीद संजीव कुमार यादव ने तिलाठी का नाम रौशन कर दिया. उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते खासकर चार माह के बच्चे दिव्यांशु को पिता के प्यार से वंचित रहने को दुखद बताते कहा कि हम और हमारी पूरी जाप पार्टी जवान के पूरे परिवार के साथ खड़ी है. किसी भी तरह की मदद और सहयोग में मैं पीछे नहीं रहूंगा.
शहीद की प्रतिमा लगाने व पार्क का निर्माण कराने की ग्रामीणों ने की मांग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement