सिमरी बख्तियारपुर : नेहरू युवा केंद्र युवा मामले व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में उच्च विद्यालय मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय अंतर युवा क्लब खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इसमें कबड्डी व फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें फुटबॉल का फाइनल मैच असरफचक क्लब व नेहरू क्लब गंज के बीच हुआ. इसका उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा कुमारी गुप्ता, प्रदेश महासचिव नेता विपिन गुप्ता, भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता शशि शेखर सम्राट,
लेखापाल उमाशंकर सिंह, रंगकर्मी नवीन निशांत, सचिव निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच हुआ. खेल के दौरान दोनों टीमों के बीच तय समय में कोई गोल नहीं हो पाया. इसके बाद दोनों टीमों को प्लेन्टी का मौका दिया गया. इसमें निर्धारित पांच-पांच प्रयास में अशरफ चक क्लब ने तीन गोल कर फाइनल जीता. विजेता टीम के कप्तान हारुण रशीद व उनकी टीम को अतिथियों ने शील्ड दिया. मैच में रेफरी असफाक आलम व उद्घोषक हसनैन मोहसिन थे. खेल को सफल बनाने में मुकेश कुमार, गोविंद शर्मा, वकील मारूफ़, शब्बन ताहा, अलीम जाहिद सहित अन्य मौजूद थे.