11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आब के हेतै पालनहार हौ भगवान…

मेधावी व होनहार था मृतक छात्र राजेश सब्जी बेचने में दिव्यांग पिता की करता था मदद सिमरी : सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग पर हुए सड़क हादसे का शिकार हुआ इंटरमीडिएट का छात्र राजेश कुमार एक होनहार छात्र था. लेकिन सोमवार सुबह हुए हादसे ने राजेश के साथ-साथ उसके दिव्यांग सब्जी विक्रेता पिता के […]

मेधावी व होनहार था मृतक छात्र राजेश

सब्जी बेचने में दिव्यांग पिता की करता था मदद
सिमरी : सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग पर हुए सड़क हादसे का शिकार हुआ इंटरमीडिएट का छात्र राजेश कुमार एक होनहार छात्र था. लेकिन सोमवार सुबह हुए हादसे ने राजेश के साथ-साथ उसके दिव्यांग सब्जी विक्रेता पिता के सपनों को भी तोड़ दिया. वहीं हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. सोमवार सुबह जैसे ही राजेश की मौत की खबर परिजनों को लगी पिता राजकिशोर पौद्दार, मां मंजू देवी दौड़े-दौड़े बख़्तियारपुर थाना पहुंची. थाने में राजेश के मौत की पुष्टि होते ही मां-बाप चीत्कार मार रोने लगे. वहीं छोटे भाई दीपक कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. बख्तियारपुर थाना में पिता राजकिशोर पोद्दार रोते-रोते रह-रह कर बेहोश हो जा रहे थे. मृतक के मां-पिता के क्रंदन से हर किसी के आंखों को नम हो जा रही थी.
मां मंजू देवी का क्रंदन थाना सहित आसपास के माहौल को गमगीन कर रहा था. मां मंजू देवी विलाप करती कह रही थी कि नैय जानै रहीये की भौर के निकलल बेटा केय ई हाल कनी देर में हो जैतेय… अब के हेतै पालनहार हो भगवान…मृतक छात्र के साथी व आसपास के लोगो का कहना था कि बचपन से ही राजेश बड़ा मेधावी व होनहार था. पढ़ाई के साथ-साथ सब्जी बेचने में भी अपने पिता का साथ देने में वह लगा रहता था. वहीं पैर से दिव्यांग होने के बाबजूद पिता राजकिशोर अपने बेटे के शिक्षा देने में कभी कोई कमी नही होने दी. मृतक छात्र सहरसा में दो कोचिंग करता था. सुबह आठ बजे से नौ बजे तक सहरसा के सराही में अमित सर के यहां कोचिंग करने के बाद नौ से दस बजे तक सहरसा में ही अरुण सर के पास कैमेस्ट्री क्लासेज करता था.
पैसेंजर रद्द होने का मिला खामियाजा
पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखण्ड की विभिन्न ट्रेनें बीते एक महीने से कुहासे का शिकार हो रही हैं. जिस वजह से बीते 14 दिसंबर को रेलवे ने 15275 सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस को 17 दिसम्बर से 15 जनवरी तक और 15276 बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस को अठारह दिसम्बर से पन्द्रह जनवरी तक अस्थायी रूप से रद्द कर दिया. जिस वजह से सुबह से सुबह-सवेरे बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस से सहरसा जाने वाले सैकड़ो छात्र पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा और इसी का खामियाजा है
कि सुबह सवेरे कोचिंग जाने वाले छात्रों को टेम्पो का सहारा लेना पड़ता था. सोमवार सुबह हुए हादसे के बाद हुई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक पदाधिकारी की बैठक के बाद पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि सभी मांगो की पूर्ति करने के लिए प्रशासन को दस दिनों का समय दिया गया है. उन्होंने कहा कि आठ जनवरी को सिमरी बख़्तियारपुर के दुर्गा मंदिर में एक महाबैठक होगी. जिसमें जिले भर के छात्र शामिल होंगे और इस बैठक में मृतक छात्र को श्रद्धांजलि देने के आद छात्रों की मांगों के संबंध में विचार-विमर्श होगा और आगे की आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें