वारदात. नंदलाली से जा रहा था पदमपुर गांव
Advertisement
युवक की गोली मार हत्या
वारदात. नंदलाली से जा रहा था पदमपुर गांव ट्रैक्टर चला अपने परिवार का भरण-पोषण करनेवाले युवक राजेश की अपराधियों ने रविवार देर रात गोली मार हत्या कर दी. बिहरा थाना क्षेत्र की इस घटना से लोगों में दहशत है. सहरसा : शहर से सटे नंदलाली से पदमपुर ससुराल जा रहे युवक राजेश यादव की अपराधियों […]
ट्रैक्टर चला अपने परिवार का भरण-पोषण करनेवाले युवक राजेश की अपराधियों ने रविवार देर रात गोली मार हत्या कर दी. बिहरा थाना क्षेत्र की इस घटना से लोगों में दहशत है.
सहरसा : शहर से सटे नंदलाली से पदमपुर ससुराल जा रहे युवक राजेश यादव की अपराधियों ने रविवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी. युवक की दायीं कनपटी में गोली लगी है. सहरसा-बिहरा रोड में खदियाही के समीप हुई घटना की जानकारी पहले ससुराल वालों को मिली. सूचना मिलते ही ससुराल वाले घटनास्थल पहुंचे. युवक को उठा सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि छह वर्ष पूर्व राजेश की शादी पदमपुर निवासी इंदल यादव की बहन से हुई थी. कुछ दिन पूर्व ही उसे दूसरी बेटी हुई थी. राजेश किस्त पर दो ट्रैक्टर लेकर चला कर जीवन यापन करता था. उसके भाई राजकिशोर ने बताया कि वह शाम में ट्रैक्टर चला कर आया. घर में खाना खाकर बाइक से ससुराल पदमपुर जा रहा था.
खादीपुर के समीप अपराधियों ने उसे गोली मार दी. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के गांव व ससुराल से लोगों की वहां भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सदर थानाध्यक्ष भाई भरत, बिहरा थानाध्यक्ष सरवर आलम, सदर थाना के सअनि सुरेंद्र यादव सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों से घटना की जानकारी लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया. मौत की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंची राजेश की माता द्रोपदी देवी, पिता कुंदन यादव,
पत्नी कंचन देवी सहित परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है. मौत से आक्रोशित परिजनों व लोगों ने सोमवार को अहले सुबह सड़क जाम कर प्रशासन के विरोध में आक्रोश जताया. घटना की गंभीरता को देख जिले के आधा दर्जन थानों से पुलिस को बुला लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement