21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंप लूटकांड में थी कौशल की भूमिका

सफलता.सदर व सिमरी एसडीपीओ ने कहा कोसी व आसपास के जिले की पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुके कौशल की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. उसके पास से एक कारबाइन, दो मैगजीन, एक कट्टा भी बरामद किया गया. साथ ही कई घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की गयी. सहरसा/सिमरी : जिले के […]

सफलता.सदर व सिमरी एसडीपीओ ने कहा

कोसी व आसपास के जिले की पुलिस के लिए सिर दर्द बन चुके कौशल की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. उसके पास से एक कारबाइन, दो मैगजीन, एक कट्टा भी बरामद किया गया. साथ ही कई घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की गयी.
सहरसा/सिमरी : जिले के सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित किराना दुकान लूट, सौरबाजार थाना क्षेत्र के चकला पेट्रोल पंप लूटकांड में अंतरजिला कुख्यात अपराधी कौशल यादव की अहम भूमिका थी. उक्त बातें सदर थाना में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास व सिमरी एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने कही. उन्होंने कहा कि इसके अलावे कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के जमाल नगर स्थित दशरथ साह के घर में गुप्त सूचना के आधार पर सदर थानाध्यक्ष भाई भरत के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पेशेवर अपराधी कौशल यादव व दशरथ साह को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद घर की तलाशी के दौरान एक कारबाइन, दो मैगजीन व कट्टा बरामद किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद कई जगहों पर छापेमारी की गयी. जिसमें पेट्रोल पंप लूट व किराना दुकान लूट में शामिल अपराधी मुन्ना पासवान को गिरफ्तार किया गया. बुधवार सुबह कुख्यात कौशल यादव की गिरफ्तारी के बाद सहरसा सदर थाना की टीम द्वारा कौशल यादव से पूछताछ का दौर गुरुवार को भी जारी रहा. वहीं कौशल यादव से पूछताछ के आधार पर गुरुवार सुबह भी विभिन्न थानों की पुलिस ने बख़्तियारपुर थाना अंतर्गत बनमा ओपी के हथमंडल गांव के निकट बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी.
मोबाइल व बाइक बरामद : एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान सौरबाजार थाना क्षेत्र के चकला पेट्रोल पंप से लूटी गयी मोबाइल में से तीन मोबाइल व सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित किराना दुकान से लूट में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और कई सहयोगियों के नाम का खुलासा किया है. पूछताछ में अपराधियों ने राकेश सिह हत्याकांड- सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी राकेश सिंह की हत्या इस वर्ष 20 जून को सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी
. इस हत्याकांड में पुलिस ने कृष्णा नगर निवासी शंकर साह को गिरफ्तार कर लिया था. वही एक आरोपी आशुतोष सिंह ने न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया था. इसी हत्याकांड के बाद पुलिस के लिए सिरदर्द कौशल यादव सिर दर्द बन गया था. पेट्रोल पंप लूट कांड- सौरबाजार थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चकला के समीप गत 13 दिसंबर को पेट्रोल पंप से हथियार के बल पर करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट कर सनसनी फैला दी थी. इस वारदात में कौशल यादव सहित करीब आधा दर्जन अपराधी शामिल थे.
इस घटना के बाद पुलिस के लिए कौशल यादव बड़ी चुनौती बन गया था. किराना दुकान लूट- तीन दिसंबर को सहरसा के रिफ्युजी कॉलोनी बैरियर के समीप किराना व्यवसायी से हथियार के बल पर गल्ला से पौने दो लाख रुपये की लूट को कौशल यादव ने ही अंजाम दिया था. इस घटना को कौशल ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में आवाज के माध्यम से कौशल यादव की पहचान हुई थी.
सीएसपी कर्मी से लूट- सलखुआ थाना क्षेत्र के खोचरदेवा गांव से बैक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से हथियार के बल पर कोसी बांध के डेंगराही घाट पर करीब ढाई लाख रुपये की लूट कर एक बार फिर पुलिस को चुनौती देने का काम किया. वहीं महिषी थाना के कोसी बांध पर एक बार फिर सीएसपी कर्मी से लूट का प्रयास गोली चला कर किया गया लेकिन असफल रहा. मोहनियां में गोलीबारी – कुछ माह पूर्व बलवा अंतर्गत मोहनिया गांव के ही दिलीप यादव के साथ आपसी वर्चस्व को लेकर कौशल और दिलीप में गोलीबारी हुई थी. इस घटना के बाद गांव में भी वे दो गुटों में बंट गया था. इस कांड को लेकर बलवाहाट ओपी में मामला भी दर्ज की गयी थी.
कौशल यादव पर दर्ज हैं दर्जनों मामले
पत्नी को बनाना चाहता था मुखिया
कुख्यात कौशल यादव की पत्नी रेनू देवी इसी वर्ष सरौजा पंचायत से मुखिया की उम्मीदवार थी. यह सीट अनारक्षित महिला थी. लेकिन कोशिशों के बावजूद रेणु देवी चुनाव हार गयी और कुंती देवी ने विजय प्राप्त किया था. कौशल को तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़का और एक लड़की है. उसके पिता अनिल कुमार यादव डीलर है. पुत्र के गिरफ्तार होने के बाद से कौशल यादव के गांव बलवा हाट अंतर्गत मोहनिया गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
ग्रामीण बताते हैं कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में गांव में पुलिस पहुंची थी. वहीं गांव में कौशल की गिरफ्तारी को कुछ लोग अपराध के अंत के तौर पर देख रहे हैं तो कुछ इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं. छापेमारी में थानाध्यक्ष बनमा इटहरी जितेंद्र सहनी, बलवाहाट सुमन कुमार, टेक्निकल सेल के मंगलेश मधुकर, सदर थाना के सअनि अरविंद मिश्रा, सौरबाजार थाना के पुअनि राजेंद्र सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें