महिषी : पंचायत निर्वाचण की समाप्ति व परिचय बैठक के बाद प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के समग्र विकास की रूपरेखा तैयार कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को पंसस की बैठक बुलायी गयी है. बीडीओ डॉ अमित कुमार ने जानकारी देते बताया कि बैठक प्रखंड सह अंचल सभाभवन में होगी. जिसमें सभी 19 पंचायतों के मुखिया व पंसस को उपस्थित रहना है.
बैठक में पंचायत में बीआरजीएफ 13वीं व चतुर्थ वित्त आयोग मनरेगा सहित अन्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा संभावित है. इसके अतिरिक्त सभी जनप्रतिनिधियों को मद्य निषेध दिवस पर मानव श्रृंखला निर्माण में सहयोग की आधिकारिक अपेक्षाओं पर भी प्रकाश डाला जायेगा.