छह महीने बाद भी ट्रक नहीं पहुंचा सोनवर्षा से नेपाल
Advertisement
मालिक व ड्राइवर ने बेच दिया ट्रक पर लदा मक्का
छह महीने बाद भी ट्रक नहीं पहुंचा सोनवर्षा से नेपाल गल्ला व्यवसायी ने लगायी मक्का बरामदगी की गुहार सोनवर्षाराज : स्थानीय बाजार से नेपाल के वीरगंज जाने के लिए मक्का से लदा ट्रक के गायब हो जाने का एक मामला सामने आया है. मक्का लोड कराने वाले गल्ला व्यवसायी सज्जन कुमार केडिया ने थाने में […]
गल्ला व्यवसायी ने लगायी मक्का बरामदगी की गुहार
सोनवर्षाराज : स्थानीय बाजार से नेपाल के वीरगंज जाने के लिए मक्का से लदा ट्रक के गायब हो जाने का एक मामला सामने आया है. मक्का लोड कराने वाले गल्ला व्यवसायी सज्जन कुमार केडिया ने थाने में आवेदन देकर ट्रक मालिक, ड्राइवर समेत खलासी पर गुप्त रूप से मक्का को बेच देने का आरोप लगाया है.
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, 20 जून 2016 को सोनवर्षा स्थित मेसर्स कृष्णा फूडर्स से 334 बोरा मक्का ट्रक नंबर बीआर 06 जीए 3731 पर लोड कर नेपाल के वीरगंज स्थित उॅ चाउ बिरोफिड इन्डस्ट्रीज प्रा लि परमानीपुर के लिए भेजा गया था. ट्रक लोड करते वक्त मुजफ्फरपुर जिला के सोनवर्षा डीह निवासी ट्रक मालिक उमर फारूख तथा ट्रक चालक जुल्मीकार महीनों गुजरने के बावजूद ट्रक निर्धारित जगह पर नहीं पहुंच पाया. घटना के बाद मक्का व्यपारी ने अपने स्तर से ट्रक खोजने का काफी प्रयास किया. लेकिन ट्रक का कहीं पता नहीं चलने के बाद थक हार कर स्थानीय थाने को आवेदन देकर गायब हुए मक्का की बरामदगी की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement