सिमरी बख्तियारपुर : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रविवार सुबह ट्रेन से कटकर की एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह लगभग ढाई घंटे लेट साढ़े सात बजे के करीब 18697 पूर्णिया कोर्ट-पटना कोसी एक्सप्रेस सिमरी बख़्तियारपुर स्टेशन पहुंची.
दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई. इसके बाद यात्रियों की नजर पटरी पर पड़े शव पर पड़ी. जिसके बाद आनन-फानन में जीआरपी को बताया गया. जिसके बाद रविवार दोपहर मानसी जीआरपी की टीम सिमरी बख्तियारपुर पहुंची और शव को पटरी से उठा मानसी ले जाया गया. इस संबंध में मानसी से आये अधिकारियों ने बताया कि शव अज्ञात है. शव को मानसी ले जाया जा रहा है. हालांकि रविवार सुबह हुई घटना के संबंध में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आत्महत्या की नीयत से व्यक्ति ने ट्रेन से कट कर जान दी.