सिमरी : सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल अस्पताल में परिवार नियोजन के हो रहे ऑपरेशन में बदइंतजामी का माहौल हैरान कर देने वाला है. अस्पताल में ऑपरेशन कराने के बाद दर्जन भर महिलाओं को हांड़ कंपाने वाली ठंड के बीच बेड पर सुलाने के बजाय अस्पताल की जमीन पर पुआल पर ही सोना पड़ रहा है़. अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही से ठंड लगने और संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. इस वजह से महिलाओं सहित उनके परिजनों में नाराजगी देखी जा रही है.
Advertisement
अस्पताल में पुआल पर सो रहे हैं मरीज
सिमरी : सिमरी बख्तियारपुर के अनुमंडल अस्पताल में परिवार नियोजन के हो रहे ऑपरेशन में बदइंतजामी का माहौल हैरान कर देने वाला है. अस्पताल में ऑपरेशन कराने के बाद दर्जन भर महिलाओं को हांड़ कंपाने वाली ठंड के बीच बेड पर सुलाने के बजाय अस्पताल की जमीन पर पुआल पर ही सोना पड़ रहा है़. […]
सोमवार की देर रात्रि अस्पताल पहुंचे मरीज के परिजन ने बताया कि बेटी को ऑपरेशन कराने अस्पताल लायी थी. ऑपरेशन के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें बरामदे पर ही सोने को कहा. इसकी वजह से उन्हें इस ठंड में बरामदे पर सोना पड़ रहा है.
वहीं चाची रजनी देवी के साथ अस्पताल पहुंची मरीज ने बताया कि बहुत ठंड लग रही है. अपनी बहु को संग लिए अस्पताल आयी मरीज के परिजन ने कहा कि जैसे-तैसे पुआल का इंतजाम कर बहु को सुलाये हैं
. बाहर में रात में सोने की वजह से कुत्ते परेशान कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही हालत अंजू देवी (पति – विपिन यादव, भौरा), लक्ष्मी देवी (पति – विजय दास, सरडीहा), रीना देवी (पति – गौरी साहनी, सैनी टोला), अकबरी खातून (पति – मसूद आलम, चकभारो)की भी थी. वहीं इस संबंध में अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन कराने आयी महिलाओं की ज्यादा संख्या होने की वजह से बेड उपलब्ध नहीं हो पाया है. इस वजह से महिलाओं को ऑपरेशन के बाद जमीन पर ही सोना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement