14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरी में पूर्व प्रखंड प्रमुख के आवास पर चलायी गोली, बाल-बाल बचे पुत्र

पड़ोसी के साथ कचरा फेंकने को लेकर हुआ था विवाद गोलीबारी के बाद आसापास के इलाके में दहशत का माहौल सिमरी बख्तियारपुर : प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख पप्पू यादव के नगर पंचायत स्थित पोस्ट ऑफिस गली के आवास पर सोमवार सुबह गोली चलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. जानकारी मुताबिक सोमवार सुबह […]

पड़ोसी के साथ कचरा फेंकने को लेकर हुआ था विवाद

गोलीबारी के बाद आसापास के इलाके में दहशत का माहौल
सिमरी बख्तियारपुर : प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख पप्पू यादव के नगर पंचायत स्थित पोस्ट ऑफिस गली के आवास पर सोमवार सुबह गोली चलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. जानकारी मुताबिक सोमवार सुबह हुई घटना के बाद से एक ओर जहां चर्चा का बाजार गरम है. वहीं पूर्व प्रखंड प्रमुख के परिवार में भय का माहौल व्याप्त है. इस घटना के संबंध में पूर्व प्रमुख पप्पू यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह मेरे पड़ोसी की पत्नी में और मेरे पत्नी के बीच कचरा फेंकने को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई थी. इसके बाद मामले का बीच बचाव कर मामले को शांत कर दिया गया. इसी बीच मैं निजी काम से गांव चला गया और मेरी पत्नी भी बाजार गयी हुई थी.
घर में मेरा पुत्र बाला जी, हिमांशु व अन्य कुछ बच्चे थे. दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे मेरा पड़ोसी मोटरसाइकिल से देशी कट्टा लेकर आया और घर के बाहर से ही गोली चला हथियार लहराते हुए निकल गया. गोली मेरे आवास के बाहरी बांस के टाट को चीरते हुए घर की दीवार में लग कर फंस गया. यह संयोग था जब गोली चलायी गयी, उस वक्त मेरे दोनों पुत्र घर में ही पलंग पर बैठे थे एवं ईश्वर की कृपा से उसे गोली नहीं लगी. नहीं तो आज बड़ी अनहोनी हो जाती. वहीं घटना के बाद बख्तियारपुर पुलिस पूर्व प्रमुख के आवास पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें