फाटक टूटने से मची अफरातफरी
Advertisement
अॉटो के धक्के से रेलवे फाटक टूटा, लगा जाम
फाटक टूटने से मची अफरातफरी सिमरी बख्तियारपुर : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के निकट एनएच 107 स्थित रेलवे फाटक नं 17 सी को एक ऑटो ने जोरदार टक्कर मार फाटक तोड़ दिया. जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. जानकारी बुधवार दोपहर फाटक बंद करने के दौरान […]
सिमरी बख्तियारपुर : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के निकट एनएच 107 स्थित रेलवे फाटक नं 17 सी को एक ऑटो ने जोरदार टक्कर मार फाटक तोड़ दिया. जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. जानकारी बुधवार दोपहर फाटक बंद करने के दौरान तेज गति से आ रही ऑटो ने फाटक को धक्का मार तोड़ दिया. वही जबतक गेट मैन कुछ करते अॉटो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. वही फाटक टूटने के बाद गाड़ी नं 55559 सहरसा-समस्तीपुर पेसेंजर ट्रेन को झंडी पर पास कराया गया. इधर, गेट टूटने पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.
जिसके कारण ढ़ाला के दोनों ओर सड़क पर लंबा जाम लग गया. वहीं इस सबंध में केबिन 17 सी के गैटमैन कमलेश महतो ने बताया कि सायरन बजाने के साथ ही गेट का फाटक गिरा रहा था. अचानक एक बिना नंबर का ऑटो पूरब की दिशा से दोनों फाटक के बीच आ गया. हमने पुनः फाटक को थोड़ा उठा कर ऑटो पास करने का इशारा किया. लेकिन वह हड़बड़ा कर फाटक में ही धक्का मारते हुए भाग गया. उन्होने कहा कि टूटने की घटना की सूचना स्थानीय स्टेशन को दे दिया गया है. सभी ट्रेनों को गेट में जंजीर लगा झंडी दिखा पास कराया जा रहा है. वही फाटक टूटने के बाद रानीबाग में रेलवे ढाला के दोनो ओर सड़क पर जाम लग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement