11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरबिया एक्सप्रेस से 27 बोतल शराब जब्त

कार्रवाई. तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक, दो मोबाइल के साथ तीन गिरफ्ता बख्तियारपुर पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि दिल्ली से सहरसा जा रही 15280 नयी दिल्ली-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस से गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. […]

कार्रवाई. तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक, दो मोबाइल के साथ तीन गिरफ्ता

बख्तियारपुर पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि दिल्ली से सहरसा जा रही 15280 नयी दिल्ली-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस से गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
सिमरी बख्तियारपुर : मिली जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आदर्श नगर दिल्ली से आने वाली पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन से कुछ लोग भारी मात्रा मे शराब ला रहे हैं.
अवैध शराब की खेप लाने की सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ ने विशेष टीम गठित कर छापामारी की तैयारी शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि मंगलवार की देर रात जैसे ही पुरबिया एक्सप्रेस सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन आयी. पहले से तैनात पुलिस की विशेष टीम ने छापामारी शुरू कर दी. छापामारी के दौरान पुलिस को शराब से भरा हुआ दो ट्रॉली बैग मिला.
जिसमें विदेशी शराब की 750 एमएल की 27 बोतलें थी. पुलिस ने मौके से ही तीन लोगों भी गिरफ्तार किया है. सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि शराब तस्करों से पूछताछ के बाद एक हीरो ग्लैमर और हीराे स्प्लेंडर आइ स्मार्ट बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने सलखुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर निवासी घनश्याम यादव, रामकुमार यादव, और पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि पूरी कार्रवाई के लिए बख्तियारपुर सर्किल पुलिस की एक विशेष टीम बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत के नेतृत्व गठित की गई. जिसमें सलखुआ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरूणेश, बनमा ओपीध्यक्ष जितेन्द्र सहनी, बख्तियारपुर पुलिस के एसआइ मिथिलेश कुमार सिह, राजेन्द्र प्रसाद सिह व डीएसपी के अंगरक्षक विनोद कुमार, आकाश कुमार, सिपाही कौशलेन्द्र कुमार शामिल थे.
गिरफ्तार हुए तीनों युवक सलखुआ गोसपुर के रहनेवाले हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें