13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी रंजिश में साथियों ने ही की सिंटू की हत्या

सत्तरकटैया : बीते रविवार को पानीदाहा पोखर के पास बरूआरी निवासी विकास कुमार उर्फ सिंटु की हत्या आपसी रंजिश के कारण कि गयी है. यह बात चर्चा में है. वहीं इस बात को दबी जुबान से पुलिस भी बता रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सिंटु व अन्य साथियों द्वारा हथियार खरीद […]

सत्तरकटैया : बीते रविवार को पानीदाहा पोखर के पास बरूआरी निवासी विकास कुमार उर्फ सिंटु की हत्या आपसी रंजिश के कारण कि गयी है. यह बात चर्चा में है. वहीं इस बात को दबी जुबान से पुलिस भी बता रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सिंटु व अन्य साथियों द्वारा हथियार खरीद एवं बिक्री का करोबार किया जाता था. इसमें सिंटू को बिक्री करने की जिम्मेदारी थी. इस करोबार में लेने-देन मामले को लेकर विवाद हुआ और गोली मारकर हत्या कर दी गयी.

कुछ लोग अन्य पुरानी रंजिश के कारण सिन्टू की हत्या की बात कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस चुप है. लेकिन दिन दहारे सुपौल जिला से लाकर सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र में हत्या किये जाने से यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है. सिंटू के साथ पांच साथियों में कौन-कौन थे और किसने गोली मारी इस घटना के मुख्य सूत्रधार कौन थे. यह सवाल लोगों के जेहन में है. इस मामले में थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छापेमारी कि जा रही है. लेकिन अभी तक किसी कि गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें