13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनमानस में हमेशा जीवित रहेंगे मनोरंजन : आलोक

समापन समारोह में शामिल हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि व साहित्यकार सहरसा : पंचकोसी सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय कोसी नाट्य महोत्सव सह मनोरंजन झा जयंती समारोह का समापन मंगलवार को संत लक्ष्मीनाथ गोसाई कला भवन के सभागार में हुआ. समापन समारोह को संबोधित करते भाजपा के पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि डॉ […]

समापन समारोह में शामिल हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि व साहित्यकार

सहरसा : पंचकोसी सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय कोसी नाट्य महोत्सव सह मनोरंजन झा जयंती समारोह का समापन मंगलवार को संत लक्ष्मीनाथ गोसाई कला भवन के सभागार में हुआ.
समापन समारोह को संबोधित करते भाजपा के पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि डॉ मनोरंजन समाज के अंतिम व्यक्ति के आवाज थे. हमेशा सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने वाले स्व मनोरंजन की रचना में कोसी व मिथिलांचल की पीड़ा झलकती है. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनजमानस स्व झा जैसे व्यक्तित्व का हमेशा कर्जदार रहेगी. उन्हें कभी भी स्मृति से भूलाया नहीं जा सकता है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह ने कहा कि विगत दिनों पूर्व भारतीय भाषा संस्थान की बैठक में डॉ मनोरंजन की अप्रकाशित रचानाओं को प्रकाशित करने का प्रस्ताव दिया था. जिसे संस्थान द्वारा प्रकाशित करने के लिए अपनी सहमति दी गयी है.
उन्होंने कहा कि बेबाक व निर्भिकता का पर्याय बन हमेशा दबे कुचलों की आवाज बनने वाले स्व मनोरंजन हमेशा याद किये जायेंगे. पंचकोसी के सचिव अभय कुमार मनोज के संचालन में हुए कार्यक्रम में डॉ के सी झा, मुखिया मनोज पासवान, गिरिधर श्रीवास्तव पुटीस, गंगा नाथ राय, रेणू ज्योति, रविंद्र कुमार झा फूल, चंद्रशेखर झा, शशिशेखर सम्राट, अमित जयजय, अध्यक्ष खुश्बू कुमारी, विकास भारती, सुधांशु शेखर, संतोष मिश्रा, सुमित वर्मा, सुधांशु सिंह, मिथुन राम, उमेश राम, श्वेता कुमारी, नीधि कुमारी, सत्य प्रकाश झा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें