सहरसा : एमएलटी कॉलेज ग्राउंड में 19 नवंबर से होने वाले दो दिवसीय साईं उत्सव को भव्य रूप दिये जाने को लेकर सोमवार को साईं चाकर समिति की बैठक रिफ्यूजी कॉलोनी चौक पर हुई. गोविंद कुमार साहा ने बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि पहले दिन 19 नवंबर को भव्य पालकी यात्रा निकलेगी. जिसमें हाथी, घोड़े, भांगड़ा व बाबा का रथ भी शामिल होगा. पालकी यात्रा कॉलेज ग्राउंड से निकल कर पूरब बाजार, बंगाली बाजार, शंकर चौक, कपड़ा पट्टीमहावीर चौक,
धर्मशाला रोड, डीबी रोड, थाना रोड, गंगजला चौक, बस स्टैंड, भीआइपी रोड होते वापस कॉलेज मैदान पहुंचेगी. दिन भर व संध्या काल में बाहर से आ रहे कलाकारों द्वारा साईं भक्ति पर आधारित भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होगा. दूसरे दिन सत्यनारायण की कथा व प्रसाद वितरण होगा. बैठक में रमण कुमार वर्मा, आशीष राज,
बिजेंद्र सिंह, राजू वर्मा, शिवनाथ गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, कुमोद यादव, साजन कुमार, प्रमोद गुप्ता, डॉ बिमल कुमार, अमित सोनी, राज कुमार जायसवाल, अजय कुमार, रविंद्र कुमार, गणेश चौधरी, पंकज स्वर्णकार, सहित दर्जनों अन्य साईं भक्त मौजूद थे.