13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जगह अगलगी, 16 घर जले

दुखद. लाखों की क्षति, पीड़ितों को मिला सरकारी सहायता का अश्वासन अलग-अलग अगलगी की घटनाओं में 16 घर जल गये. जिसमें पतरघट कमलजड़ी बस्ती के वार्ड नंबर 10 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से 12 घर व सिमरी के बघवा पंचायत में भी चार घर जल गये. इस घटना में लाखों की क्षति का अनुमान […]

दुखद. लाखों की क्षति, पीड़ितों को मिला सरकारी सहायता का अश्वासन

अलग-अलग अगलगी की घटनाओं में 16 घर जल गये. जिसमें पतरघट कमलजड़ी बस्ती के वार्ड नंबर 10 में बिजली के शॉर्ट सर्किट से 12 घर व सिमरी के बघवा पंचायत में भी चार घर जल गये. इस घटना में लाखों की क्षति का अनुमान है.
पतरघट/ सिमरी : ओपी क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत कमलजड़ी बस्ती के वाड॔ नंबर 10 मे शुक्रवार की शाम बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग मे 12 घर सहित घर मे रखे 70 हजार नगदी व अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, जेवरात सहित सारा समान जल कर राख हो गया. आग से लगभग 10 लाख रूपये की संम्पत्ति की क्षति का अनुमान है.
जानकारी अनुसार गृहस्वामी गोविन्द साह घटना की शाम अपने बच्चों के साथ घर मे बैठ कर टीवी देख रहे थे कि बिजली की अचानक शार्ट सर्किट के कारण चदरा एवं फुस से बने टाट के घर मे आग पकड़ लिया. पीड़ित परिजन जब तक कुछ समझ पाते आग इतनी तेजी से लगी की दर्जन घर को अपनी चपेट मे ले लिया.
अगलगी की घटना की सूचना पाते ही ओपी से सहायक अवर निरीक्षक मो करीम द्वारा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लेते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया.
घटना की सूचना पाते ही स्थानीय मुखिया कन्हैया सादा सहित अन्य ने पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुये प्रशासन से उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है.
सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र के बघवा पंचायत में अलग-अलग घटनाओं में चार घर जल गये. घर में रखे कपड़ा, अनाज सहित अन्य कीमती सामान जल गये. पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने पीड़ित लोगों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मुआवजा सहित अन्य सुविधा दी जायेगी. पंचायत समिती सदस्य मनीषा देवी ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की साथ ही सहायता राशि दी. वहीं उन्होंने अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार सहायता राशि, अनाज व आवास देने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें