11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से शुरू होगा छठ का अनुष्ठान

आस्था. सूप, डाला, नारियल व छठ सामग्रियों से सजा बाजार, श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़ लोक आस्था का महापर्व छठ का अनुष्ठान कल से यानी शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ आरंभ हो जायेगा. इस पर्व में उपयोग आने वाली सामग्रियाें से पूरा बाजार सज गया है. सहरसा : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार […]

आस्था. सूप, डाला, नारियल व छठ सामग्रियों से सजा बाजार, श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़

लोक आस्था का महापर्व छठ का अनुष्ठान कल से यानी शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ आरंभ हो जायेगा. इस पर्व में उपयोग आने वाली सामग्रियाें से पूरा बाजार सज गया है.
सहरसा : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार पूरे शबाब पर है. दीपावली समाप्त होते ही लोग छठ की तैयारी शुरू कर देते है. खासकर सूप व डाला से सजा बाजार लोगों को छठ की तैयारी से जोड़ रहा है. शंकर चौक, महावीर चौक, चांदनी चौक, थाना चौक, कचहरी चौक सहित अन्य चौक -चौराहों पर सूप, दउड़े एवं नारियल का बाजार सज गया है. छठ व्रती अथवा परिवार के सदस्य मोल-भाव कर खरीदारी करने में जुटे हुए हैं.
हालांकि अंतिम समय में छठ में उपयोग होने वाले इन सामग्रियों की कीमत आसमान चढ़ी हुई है. लेकिन श्रद्धा व आस्था के सामने कीमत घुटने टेकती नजर आ रही है.
सूप 40 तो डाला 60 रुपये तक: छठ पर्व पर उपयोग में आने वाले बांस से बने सूप व डाला विभिन्न कीमत व विभिन्न साइजों में बिक रहे हैं. सूप की कीमत 25 रुपये से शुरू है जो 40 रुपये प्रति तक के दर से मिल रहा है.
वहीं डाला की कीमत एक सौ से 180 रुपये तक में बिक रहा है. छोटा सूप (सूपती) की कीमत 20 से 30 रुपये है. डगरा 30 से 60 रुपये तक की दर से बिक रहा है. छठ के लिए सूप व दउड़े की खरीदारी कर रही बटराहा की अरहुल देवी ने बताया कि कीमत अभी सामान्य से थोड़ा अधिक जरूर है. लेकिन छठ के लिए अनिवार्य होने के कारण दर मायने नहीं रखता है.
वहीं विक्रेता श्याम गुप्ता ने बताया कि इस बार बांस से बनी सामग्रियों के निर्माता से ही उन्हें ऊंची कीमतों में सामान मिल रही है. लिहाजा
बहुत कम फायदे पर वे इन सामानों को बेच रहे हैं.
नारियल भी कर रहे आकर्षित: छठ का सर्वप्रमुख फल नारियल और नारियल से सजा बाजार भी छठ पर्व के करीब होने का संकेत दे रहा है. चौक -चौराहे पर इसकी भी दुकानें सजी हुई है. बाजार में नारियल की कीमत भी 25 रुपये गोटा से लेकर 70 रुपये जोड़ा तक में बिक रहा है.
चारों अोर गूंजने लगे छठ गीत माहौल हुआ भक्तिमय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें