नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ-सफाई का दिया निर्देश
Advertisement
विधायक ने छठ घाटों का लिया जायजा
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को साफ-सफाई का दिया निर्देश सहरसा : लोक आस्था के महान पर्व छठ को देखते स्थानीय विधायक अरुण कुमार यादव ने मंगलवार को कई घाटों का जायजा लिया. शहर के मसोमात पोखर के निरीक्षण के दौरान घाट पर फैली गंदगी की अंबार देखने के बाद उन्होंने तत्क्षण ही नगर परिषद […]
सहरसा : लोक आस्था के महान पर्व छठ को देखते स्थानीय विधायक अरुण कुमार यादव ने मंगलवार को कई घाटों का जायजा लिया. शहर के मसोमात पोखर के निरीक्षण के दौरान घाट पर फैली गंदगी की अंबार देखने के बाद उन्होंने तत्क्षण ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम को फोन कर मसोमात पोखर पर फैली गंदगी को यथाशीघ्र साफ कराने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि छठ जैसे महापर्व पर किसी व्रती अथा श्रद्धालु को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
उन्होंने शहरी क्षेत्र के सभी पोखर की साफ-सफाई ससमय पूरा करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि सफाईकर्मियों की कमी हो तो आउटसोर्सिंग के तहत सफाई करायें. विधायक ने कहा कि जिस घाट पर खतरे की संभावना है. वहां अर्ध्य के समय प्रशासन की ओर से गोताखोर व नाविक की तैनाती की जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल व रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. निरीक्षण के क्रम में जिप उपाध्यक्ष गंगासागर कुमार, शिवशंकर विक्रांत, बजरंग गुप्ता, मोहीउदीन सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement