10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर पहाड़ी पर पुलिस से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, दो घायल

कैमूर पहाड़ी पर पुलिस से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, दो घायलबड्डी थाना क्षेत्र स्थित कैमूर पहाड़ी पर हुई मुठभेड़, पर पुलिस ने किया इनकारदो नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना, भागने में कामयाब रहे अन्य नक्सली प्रतिनिधि4सासाराम नगररोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र स्थित कैमूर पहाड़ी पर शुक्रवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक […]

कैमूर पहाड़ी पर पुलिस से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, दो घायलबड्डी थाना क्षेत्र स्थित कैमूर पहाड़ी पर हुई मुठभेड़, पर पुलिस ने किया इनकारदो नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना, भागने में कामयाब रहे अन्य नक्सली प्रतिनिधि4सासाराम नगररोहतास जिले के बड्डी थाना क्षेत्र स्थित कैमूर पहाड़ी पर शुक्रवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. साथ ही, दो नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. हालांकि, पुलिस के अधिकारी इसकी पुष्टि करने से इनकार कर रहे हैं. सासाराम डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बड्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमूर पहाड़ी से एक शव बरामद किया है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान कराने में जुटी है. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि मारा गया नक्सली अनिल कुशवाहा उर्फ संदेश कैमूर जिले के भगवानपुर थाने के कसेर गांव का रहनेवाला था. वह नक्सली संगठन टीपीसी का सदस्य था. सूत्रों का कहना है कि सीआरपीएफ व जिला पुलिस की एक टीम ने खुफिया इनपुट्स के आधार पर गुरुवार की शाम कैमूर पहाड़ी स्थित कुसुम्हा गांव की घेराबंदी की थी. अजय राजभर के नेतृत्व में कुछ टीपीसी नक्सली कुसुम्हा गांव में रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार की सुबह उक्त गांव से निकल परछाडीह के समीप पहुंचे ही थे कि जाल बिछा कर बैठी पुलिस ने नक्सलियों को ललकारा. दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी. इसमें अनिल कुशवाहा ढेर हो गया और दो नक्सली घायल हो गये. नक्सली घायल साथियों को लेकर भाग निकले. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ बादलगढ़, चेनारी, बड्डी थाना, दरिगांव व मॉडल थानों की पुलिस शामिल रही. बावजूद इसके पुलिस अजय राजभर के लिए शुक्रवार को दोपहर तक कैमूर पहाड़ी पर डटी रही. दोपहर बाद पुलिस शव को लेकर पहाड़ से नीचे उतर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें