14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में पूजा पंडालों की सीसीटीवी से निगरानी

सहरसा : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से ही पूरी तैयारी कर ली है. जिले के सभी प्रखंडों में अपराधियों सहित उचक्कों आदि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने दिया है. दोनों महत्वपूर्ण पर्व को लेकर अधिकारी द्वय ने संयुक्त आदेश […]

सहरसा : दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से ही पूरी तैयारी कर ली है. जिले के सभी प्रखंडों में अपराधियों सहित उचक्कों आदि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने दिया है. दोनों महत्वपूर्ण पर्व को लेकर अधिकारी द्वय ने संयुक्त आदेश दे प्रशासन को चौकस रहने का निर्देश जारी किया है.

दुर्गा अष्टमी नौ, नवमी 10, विजय दशमी 11 व 12 अक्तूबर को मुहर्रम मनाया जायेगा. इस मौके पर कभी-कभी होनेवाली छोटी घटनाओं पर होने वाले तनाव से लोगों को बचने की सलाह दी है. साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व ऐसे लोगों की जानकारी प्रशासन को देने का अनुरोध किया है.

पंडाल के पास होगी चिकित्सकों की तैनाती
जिले के सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा शहरी क्षेत्र, सोनवर्षा, नवहट्टा, बसनही, बनगांव, सलखुआ, सौरबाजार व महिषी थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता का निर्देश दिया
गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें