जब्त शराब व गाड़ी के साथ उत्पाद अधीक्षक सहित उनकी टीम
Advertisement
100 लीटर अंगरेजी शराब सहित कार जब्त
जब्त शराब व गाड़ी के साथ उत्पाद अधीक्षक सहित उनकी टीम झारखंड से लायी गयी थी शराब सिमराहा चौक पर बंद कार से हुई बरामद गुप्त सूचना पर उत्पाद अधीक्षक ने की कार्रवाई सहरसा : गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक ने कार्रवाई करते मंगलवार की रात 163 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की. झारखंड […]
झारखंड से लायी गयी थी शराब सिमराहा चौक पर बंद कार से हुई बरामद
गुप्त सूचना पर उत्पाद अधीक्षक ने की कार्रवाई
सहरसा : गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक ने कार्रवाई करते मंगलवार की रात 163 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की. झारखंड से शराब लाये जाने में प्रयुक्त एक ऑल्टो कार भी जब्त कर ली गयी है. उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि उन्हें शराब की एक बड़ी खेप झारखंड से लाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. विभागीय रैकिंग के दौरान मंगलवार की रात डुमरैल के सिमराहा चौक पर खड़ी और बंद एक ऑल्टो (बीआर 19 एफ 4555) पर संदेह हुआ. झांक कर देखने पर अंदर शराब की बोतलें दिखायी देने के साथ ही वाहन को जब्त कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि रॉयल स्टैग ब्रांड के 750 एमएल की 24, 375 एमएल की 48 व 180 एमएल की 91 बोतल बरामद हुई है. वाहन के पास कोई भी आदमी मौजूद नहीं था. लिहाजा कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक व चालक का पता लगाया जा रहा है. गश्ती दल में अधीक्षक के अलावा उत्पाद निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, प्रभुनाथ सिंह, धीरेंद्र श्रीवास्तव सहित सैप व होमगार्ड के जवान शामिल थे. मालूम हो कि शराबबंदी के बाद भी अक्सर अवैध शराब की खेप पकड़ी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement