सहरसा : सराहनीय कार्य के लिये सहरसा के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार 15 अगस्त के अवसर पर इनके नाम का घोषणा की जायेगी. सम्मान लेने वाले यह इकलौते एसपी हैं जिन्हें गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस पदक सम्मान के लिए मनोनीत किया गया है. सरकार द्वारा नाम की घोषणा करने पर सहरसा का नाम राष्ट्रीय मानचित्र पर आया है.
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति के अंतिम मोहर के बाद पदक पाने वाले सूची में पूरे बिहार से इकलौता एसपी है. मालूम हो कि इसी वर्ष 22 फरवरी को इन्होंने एसपी विनोद कुमार से प्रभार लेकर सहरसा एसपी के रूप में अपना योगदान दिया था. योगदान के बाद इन्होंने कई जटिल कांडों का उद्भेदन कर पुलिस को समाज व आम लोगों को न्याय देने का काम किया. एसपी को सम्मान मिलने पर सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सिमरी एसडीपीओ अजय नारायण यादव, प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर तुलसी राम, हीरालाल प्रसाद, उमाशंकर कामत सहित आम लोगो ने हर्ष व्यक्त करते उन्हें बधाई दी है.