सहरसा : शहर के एक निजी चिकित्सक से दोबारा रंगदारी मांगे जाने की घटना का विरोध करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने नायाब तरीका अपनाया. साइलेंस जोन व अति संवेदनशील इलाके में आने वाले सदर अस्पताल परिसर में शनिवार की सुबह से इमरजेंसी यानी आपातकालीन कक्ष के ठीक पीछे पंडाल लगा
व दो-दो लाउड स्पीकर लगा दिन भर जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगते रहे. लाउड स्पीकर से तेज आवाज में शहर के चर्चित डॉक्टरों की भाषणबाजी होती रही. जिससे विशेष परिस्थिति में इलाज के लिए यहां आने-वाले मरीजों को परेशानी हुई. स्थिति ऐसी बनी रही कि लाउड स्पीकर की तेज आवाज से इमरजेंसी में मरीजों की बात डॉक्टर को और डॉक्टर की बात मरीज को सुनने में भारी परेशानी हुई. बाबू, स्पीकर की आवाज धड़कन बढ़ा देती है.