Advertisement
….और डीएम साहब बन गये शिक्षक
डीएम ने शिक्षक के रूप में की भूमिका की शुरुआत़ वे किसी विद्यालय पहुंच विद्यालय करेंगे संचालित़ उन्होंने विद्यालय संचालन सहित पूरे दिन विद्यालय का किया संचालन सहरसा : डीएम विनोद सिंह गुंजियाल स्थानीय अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय के खुलते ही लगभग 9.30 बजे विद्यालय पहुंचे व पूरे दिन विद्यालय का […]
डीएम ने शिक्षक के रूप में की भूमिका की शुरुआत़ वे किसी विद्यालय पहुंच विद्यालय करेंगे संचालित़ उन्होंने विद्यालय संचालन सहित पूरे दिन विद्यालय का किया संचालन
सहरसा : डीएम विनोद सिंह गुंजियाल स्थानीय अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय व मध्य विद्यालय के खुलते ही लगभग 9.30 बजे विद्यालय पहुंचे व पूरे दिन विद्यालय का संचालन व प्रत्येक वर्ग कक्ष में बच्चों को उनके विषय से संबंधित पाठ पढ़ाया. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विद्यालय का निरीक्षण न कर पूरे समय विद्यालय संचालन का निर्देश दिया.
मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक से कहा कि सभी अधिकारी वर्ग संचालन में हिस्सा लें तथा बच्चों के बीच पहुंच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें. उन्होंने कहा कि शिक्षा की स्थिति बेहतर बनाये जिससे बच्चों को लाभ मिल सके. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से गुरूवार को हुई बैठक में निर्देश देते कहा कि प्रत्येक अधिकारी एक अच्छे व एक अत्यंत खराब स्थिति में संचालित विद्यालय को चुने एवं उसे पूरे समय रहकर अच्छी प्रकार संचालित करें.
उन्होंने कहा कि जो बच्चे लंबे समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं उनके अभिभावक से बात करें. वहीं जिलाधिकारी श्री गुंजियाल ने पूरे दिन दोनों विद्यालयों का खुद प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर बैठ संचालन किया तथा विद्यालय पहुंचे बच्चों को वर्गवार पढ़ाते हुए प्रत्येक दिन विद्यालय आने को कहा.
डीएम के साथ पहुंचे अधिकारियों की टीम ने वर्ग कक्ष सहित विद्यालय में बच्चों की सुविधाओं पर बिन्दूवार विचार विमर्श किया. विद्यालय के दो कमरे में रखी इंटर जांच की कॉपी कमरे से निकालने के लिए उच्च विद्यालय प्राचार्य सुदर्शन सिंह को डीइओ से संपर्क कर खाली कराने को एनआईसी निदेशक एनएन मिश्र ने कहा. साथ ही उन्होंने प्रधानाध्यापक को प्रत्येक कमरे के गेट पर क्रम संख्या, वर्ग की जानकारी, वर्ग शिक्षक का नाम व उनका मोबाइल नंबर अंकित करने को कहा.
जिलाधिकारी को शिक्षक के रूप में पाकर जहां बच्चे काफी खुश थे. वही विद्यालय के शिक्षकों में उहापोह की स्थिति बनी थी. सुबह करीब दो घंटे विद्यालय में रूकने के बाद डीएम श्री गुंजियाल पुन: एक बजे विद्यालय पहुंच गये तथा विद्यालय का संचालन करते देखे गये. वे किसी भी विद्यालय में वर्ग संचालन से पूर्व पहुंच पूरे दिन शिक्षक की भूमिका में कार्य करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement