Advertisement
एक-दो दिन में डीआरएम का हो सकता है दौरा
सिमरी : पिछले दो दिनों से कोसी बैराज से हो रहे डिस्चार्ज के बाद अब समस्तीपुर रेल मंडल रेलखंड पर ब्रेक लगाने को सोच रहा है. वहीं शुक्रवार की शाम एक बार फिर बड़ी मात्रा मे हुए डिस्चार्ज से रेल मंडल मे हड़कंप मचा है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम कोसी […]
सिमरी : पिछले दो दिनों से कोसी बैराज से हो रहे डिस्चार्ज के बाद अब समस्तीपुर रेल मंडल रेलखंड पर ब्रेक लगाने को सोच रहा है. वहीं शुक्रवार की शाम एक बार फिर बड़ी मात्रा मे हुए डिस्चार्ज से रेल मंडल मे हड़कंप मचा है. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम कोसी बराज से छोड़े गये लगभग सवा दो लाख क्यूसेक पानी के बाद से रेल मंडल और फनगो मे कटाव पर नजर बनाये हुए अधिकारी आज कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
हालांकि जानकार यह भी कह रहे हैं कि शनिवार से कटाव निरोधी कार्य शुरू होने की उम्मीद है और रेलवे बड़े स्तर पर बोल्डर क्रेटिंग का काम करवा स्थिति को संभाल सकती है. इधर शुक्रवार को मिली सुचना मुताबिक अगले एक-दो दिनों मे समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा भी फनगो आ सकते है. इसके साथ-साथ अन्य रेल अधिकारियो के भी अगले दो दिनों मे फनगो पहुंचने की खबरें हैं. अधिकारियों के आगमन को देखते हुए फनगो हॉल्ट को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है. शुक्रवार दिन भर हॉल्ट पर स्थित यात्रियों के बैठने के लगी लोहे वाली बेंच की रंगाई की गई है.
इसके साथ ही हॉल्ट पर स्थित शौचालय को भी चकाचक किया जा रहा है. वहीं शुक्रवार को भी समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा जारी कॉशन जारी रहा. जिसके तहत सभी अप-डाउन ट्रेन 14/2 और 14/7 बिंदु पर रूक कर प्रहरी के पंजी मे हस्ताक्षर कर आगे बढ़ रही है. वहीं शुकवार दिन भर सीनियर सेक्शन इंजीनियर इलियास अंसारी के नेतृत्व मे कटाव स्थल और पुल संख्या 47 के पास कोसी नदी की गहराई का आकलन किया गया. जलस्तर बढ़ने से स्पर संख्या छह के पास बोल्डर क्रेटिंग पर कोसी का पानी चढ़ चुका है. जिससे रेल अधिकारियों की चिंता बढ़ती ही जा रही है.
अगले दो दिन हैं खतरनाक: शुक्रवार को स्पर संख्या छह और सात के बीच कई जगहों पर कटाव की वजह से दो से तीन मीटर जमीन पानी मे समा गयी. अगले दो दिन इस रेलखंड के लिए चिंताजनक हो सकते हैं. अब तक फनगो हॉल्ट के निकट 14/4 से 14/7 तक मे जारी भीषण कटाव को रेलवे नजर अंदाज कर रहा है.
कटाव की रफ्तार अत्यधिक होने के बाद भी अब तक बचाव कार्य नहीं किया जा रहा. हालांकि शनिवार को लगभग 29 बोगी बोल्डर के धमारा घाट पहुंचने की खबर है और उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार से कटाव स्थल पर कटाव निरोधी कार्य शुरू हो जायेगा. इधर गुरुवार की रात जेइ पीडब्लूआइ कुमार गौरव सारी रात कटाव स्थल पर मुस्तैद दिखे. शुक्रवार सुबह से शाम तक सहायक मंडल अभियंता तरुण कुमार दास, सीनियर सेक्शन इंजीनियर इलियास अंसारी आदि कटाव स्थल पर मोटर ट्रॉली के माध्यम से कटाव स्थल से लेकर पुल संख्या 47 तक का जायजा लेते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement