17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के विश्वास पर खरे उतरें

कार्यशाला. पटना से सीएम व पंचायती राज मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को किया संबोधित गुरुवार को कला भवन में एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यशाला के दौरान पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पंचायती राज मंत्री ने पंचायतों में नये जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया. सहरसा : गुरुवार को स्थानीय सुपर बाजार स्थित कला भवन में पंचायती राज व्यवस्था के […]

कार्यशाला. पटना से सीएम व पंचायती राज मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को किया संबोधित

गुरुवार को कला भवन में एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यशाला के दौरान पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पंचायती राज मंत्री ने पंचायतों में नये जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया.
सहरसा : गुरुवार को स्थानीय सुपर बाजार स्थित कला भवन में पंचायती राज व्यवस्था के नियमों व पंचायत की समुचित विकास को लेकर जन प्रतिनिधियों के कर्तव्य के एहसास बोध की जानकारी देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पंचायती राज मंत्री सहित अन्य मंत्री व अधिकारियों ने भी पटना से लाइव टेलीकास्ट के जरिये नव निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि गांव के विकास से ही राज्य व देश का विकास संभव होगा. इसलिए पंचायती राज व्यवस्था की मजबूती के लिए राज्य सरकार संकल्पित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पंचायत कार्यालय नहीं बना है, उस पंचायत में जल्द ही पंचायत भवन का निर्माण किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सात निश्चय में शामिल आर्थिक बल व युवाओं के विकास की भी बात कही. कहा कि प्रखंड स्तर पर युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बना उनकी बेरोजगारी दूर करने की कोशिश की जायेगी.
मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक अरुण कुमार यादव ने जनता के बीच से चुनकर आये पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वे भी पंचायत प्रतिनिधि मुखिया से आज सभी के आशीर्वाद से विधायक बने हैं. उन्होंने कहा कि आप सभी पंचायत प्रतिनिधि भी जनता से मिले विश्वास पर खरे उतर पंचायत का विकास करें. डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव ने पंचायत संबंधित कार्यों की जानकारी से जनप्रतिनिधि को अवगत कराया.
मुक्तेश्वर सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को जिप अध्यक्ष अरहुल देवी, जिप उपाध्यक्ष छत्री यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अपूर्व कुमार मधुकर, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार ने संबोधित करते अपने अपने विचार रखे. इस मौके पर डीआरडीए निदेशक रंजीत कुमार, डीपीआरओ बिंदुसार मंडल, आइटी मैनेजर लखींद्र महतो सहित सभी पंचायत के मुखिया, पंच, सरपंच, जिला परिषद सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें