खुशखबरी. हो रही तैयारी, दो महीने में योजना पूरी होने के आसार
Advertisement
नल से घर-घर पहुंचेगा शुद्ध पेयजल
खुशखबरी. हो रही तैयारी, दो महीने में योजना पूरी होने के आसार लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के प्रयास किये जा रहे हैं. अब शहर के लोगों को आरओ वॉटर मिलेगा. पाइप लाइन के जरिये घर-घर पेयजल की सुविधा दी जायेगी. सहरसा नगर : पेयजल में बढ़ रही आयरन की मात्रा व […]
लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के प्रयास किये जा रहे हैं. अब शहर के लोगों को आरओ वॉटर मिलेगा. पाइप लाइन के जरिये घर-घर पेयजल की सुविधा दी जायेगी.
सहरसा नगर : पेयजल में बढ़ रही आयरन की मात्रा व उसके सेवन से होने वाली बीमारियों से जिले की बड़ी आबादी अाक्रांत है. शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की योजना अब धरातल पर नजर आ रही है. पहला फेज में नगर परिषद के 25 वार्ड में योजना को मूर्त रूप देने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. जिसके तहत मुख्य बाजार सहित आवासीय कॉलोनी में पाइप लाइन बिछायी जा चुकी है. इसके अलावा पहले चरण में बनायी गयी जलापूर्ति योजना को दो सेक्टर में विभाजित किया गया है.
ताकि आपूर्ति प्रक्रिया संचालित करने में कोई परेशानी नहीं हो. नगर परिषद व बिहार जल पर्षद के तहत संचालित इस योजना के पूर्ण होने से शहरी क्षेत्र की अधिकांश आबादी को बड़ी राहत मिलेगी. लोगों को आरओ से तैयार शुद्ध पेयजल पीने को मिलेगी. पेयजल सुविधा के लिए नगर के लोगों को नप द्वारा निर्धारित राशि का प्रत्येक महीना भुगतान करना होगा. ज्ञात हो कि पहले चरण के योजना पूर्ण करने के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है. पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरे चरण कार्य शुरू किया जायेगा.
दो लाख लीटर स्टोरेज की क्षमता: आपूर्ति विभाग के द्वारा शहर के वार्ड नंबर 20 स्थित पुरानी जेल व वार्ड नंबर 9 में चिल्ड्रेन पार्क के समीप वाटर टैंक का निर्माण किया जा रहा है. टैंक निर्माण से जुड़े कर्मियों ने बताया कि प्रत्येक टंकी की क्षमता एक लाख लीटर जल भंडारण की है. टंकी निर्माण की प्रक्रिया नब्बे प्रतिशत पूरी की जा चुकी है. वाटर प्रोजेक्ट में लगातार दिन रात काम कर रहे मजदूर टंकी के अलावा पंप हाउस का निर्माण कार्य भी पूरा कर चुके है.
प्रत्येक वार्ड में दो फ्री सेंटर: नगर के लोगों से शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए मासिक भुगतान की व्यवस्था है. इसके अलावा राहगीर व गरीब तबके के लोगों को मुफ्त पेयजल उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था है. इसके तहत प्रत्येक वार्ड में दो सार्वजनिक जगहों को चिन्हित कर वॉटर स्लॉट लगाये जायेंगे. हालांकि विभाग द्वारा निरीक्षण कर ऐसे जगहों का चयन कर लिया गया है. इन जगहों पर जलापूर्ति बिलकुल मुफ्त होगी.
टंकी निर्माण की प्रक्रिया 90 प्रतिशत पूरी
53 किमी बिछ चुकी है पाइप
पहले चरण के 25 वार्ड में अधिकांश जगह पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है. कांट्रेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि शहर में पहले चरण के तहत कुल 55 किमी पाइप लाइन बिछाने का निर्देश प्राप्त हुआ था. अभी तक 53 किमी पाइप लाइन बिछायी जा चुकी है. जिन मोहल्ले में पाइप लाइन का कार्य पूरा हो गया है. वहां मैन लाइन से घरेलू लाइन के कनेक्शन को जोड़ने की प्रक्रिया वार्ड नंबर एक से शुरु कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 23 में पाइप लाइन का कार्य शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement