शराबबंदी के बाद. गरीब रथ, हाटे बाजार व राज्यरानी में हो रही तस्करी !
Advertisement
दिल्ली-बंगाल की ट्रेन से आती है शराब!
शराबबंदी के बाद. गरीब रथ, हाटे बाजार व राज्यरानी में हो रही तस्करी ! भारतीय रेल से हो रही तस्करी बढ़ती जा रही है. बिहार में शराबबंदी के बाद दिल्ली व बंगाल से आने वाली ट्रेन में तस्कर शराब लेकर आ रहे हैं. वे बकायदा टिकट लेकर सफर कर रहे हैं. हालांकि छापेमारी भी जारी […]
भारतीय रेल से हो रही तस्करी बढ़ती जा रही है. बिहार में शराबबंदी के बाद दिल्ली व बंगाल से आने वाली ट्रेन में तस्कर शराब लेकर आ रहे हैं. वे बकायदा टिकट लेकर सफर कर रहे हैं. हालांकि छापेमारी भी जारी है.
सहरसा नगर : शराबबंदी किसी के लिए जानलेवा साबित हो रही है तो किसी के लिए मुनाफे का सौदा. राज्य सरकार ने जहां सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू कर लोगों को शराब पीने से रोकने व इसका कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं शराब पीने वाले भी कोई न कोई रास्ता निकाल ही ले रहे हैं. शराब पीने वालों को अब रेलकर्मियों व टिकट बेचने वाले दलालों की मिलीभगत से शराब मुहैया कराई जा रही है.
कुछ दिन पूर्व पटना तक आने वाली राजधानी व संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में भी शराब की खेप पकड़ी गयी थी. इस धंधा में रेलकर्मी के साथ-साथ एस्कार्ट करने वाले पुलिस के जवान भी शामिल रहते हैं. इन दिनों स्थानीय बाजार में भी गरीब रथ, हाटे बाजार व राज्यरानी एक्सप्रेस से शराब की खेप रोजाना पहुंचने की खबर फैल रही है. जिसमें शामिल लोग मालामाल हो रहे हैं. शराब की पेटी बैग में छुपा कर सहरसा जंक्शन या दबिश बढ़ने पर सिमरी बख्तियारपुर में ही उतार ली जाती है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली या हरियाणा में जिस शराब को 650 रुपये में खरीदते हैं, सहरसा लाकर इसे 2000 रुपये में बेच दे रहे हैं.
छापेमारी व जब्ती के बाद भी नहीं रूक रहा अवैध कारोबार
छिपा कर लाते हैं शराब
शराब तस्करी में शामिल लोग बेड रॉल अथवा पैंट्री कार में भोजन के सामान के साथ शराब को छिपाकर ले आते हैं. ट्रेन जब सहरसा पहुंचती है तो इसे अपने बैग में रखकर घर चले जाते हैं. पहले से ही पीने वाले उन्हें आर्डर दिये रहते हैं, जो खुद आकर उनके घर से शराब की बोतल ले जाते हैं. एक व्यक्ति अपने साथ दो से लेकर चार बोतल तक शराब लेकर आता है. दिल्ली में शराब पर उत्पाद कर काफी कम है, जिसके कारण वहां यह उत्तर प्रदेश से कम कीमत पर उपलब्ध है. शराब के पूरी तरह आदि हो चुके लोगों द्वारा इसके लिए मुंहमांगी कीमत चुकायी जा रही है.
शराब की तस्करी में शहर की कई महिलाएं भी शामिल हैं. जो बच्चों के साथ ट्रेन में शराब से भरे बैग को लेकर सफर कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व कटिहार स्टेशन पर जीआरपी ने हाटे बाजार एक्सप्रेस में शराब का बैग बरामद किया था. जो सहरसा पहुंचाने के लिए ट्रेन में लोड की गयी थी.
पुलिस की नजर में हैं कुछ लोग
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब के इस खेल में शहर के कई माफिया शामिल हैं. हालांकि इन लोगों का पूर्व में कभी शराब से जुड़ा व्यवसाय नहीं रहा है. इसके बावजूद लालच में लोग शराब के दलदल में फंसते जा रहे हैं. टूर एंड ट्रेवल्स के धंधे में शामिल दो दुकानदारों पर पुलिस की नजर है. इसके अलावा इन लोगों के संपर्क में और भी कई लोग हैं जो पुराने व पारंपरिक व्यवसाय को छोड़ शराब की कालाबाजारी में शामिल हो रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार शाम के वक्त इन लोगों के द्वारा भरोसेमंद ग्राहकों को ऑन स्पॉट डिलिवरी भी दी जाती है.
सभी ट्रेनों की ली जा रही है तलाशी
सहरसा पहुंचने वाली सभी ट्रेनों की सघन तलाशी की जा रही है. दो दिन पूर्व सूचना मिली थी लेकिन बैग पूर्णरूपेण खाली पाया गया था.
संतोष कुमार, थानाध्यक्ष जीआरपी सहरसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement