14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में विशेष छापेमारी, 150 पर जुर्माना

बिना टिकट व बिना बुक कराये समान ले जाने वालों को दबोचा गया सहरसा सदर : रेल हमसफर सप्ताह कार्यक्रम को लेकर इन दिनों यात्री सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान रविवार व सोमवार को सहरसा-मानसी रेलखंड के विभिन्न ट्रेनों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. समस्तीपुर रेल मंडल के एसीएमओ […]

बिना टिकट व बिना बुक कराये समान ले जाने वालों को दबोचा गया

सहरसा सदर : रेल हमसफर सप्ताह कार्यक्रम को लेकर इन दिनों यात्री सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान रविवार व सोमवार को सहरसा-मानसी रेलखंड के विभिन्न ट्रेनों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. समस्तीपुर रेल मंडल के एसीएमओ उदय शंकर जायसवाल व आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव के नेतृत्व में चलाया गया इस अभियान के दौरान 91 बिना टिकट यात्री व 59 बिना बुक करा कर ट्रेनों में समान ले जाने वाले यात्रियों को आरपीएफ के जवानों द्वारा दबोचा गया. 91 बिना टिकट यात्री से 45 हजार 620 को बिना बुक समान ले जा रहे यात्री से 2950 कुल 48570 रुपये की जुर्माने राशि वसूल कर रेल को राजस्व क्षति से बचाया गया. गरीब रथ, हाटे बजारे, राज्यरानी,
जानकी एक्सप्रेस, पूरबिया सहित कई पैसेंजर ट्रेनों में यह अभियान चलाया गया. इस बाबत आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री यादव ने बताया कि यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेल जहां अपने जिम्मेदारी के प्रति सजग है. वही यात्रियों को भी रेल के राजस्व को देखते हुए बिना टिकट यात्रा नही करने की सख्त हिदायत दी. उन्होंने बताया कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा. यात्रियों से टिकट लेकर ही यात्रा करने व ट्रेनों में निर्धारित वजन से अधिक समान को बुक करा कर ले जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें