11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात से पहले बनेगा बड़ा नाला

नप की बैठक. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा, डीपीआर हो गया है तैयार शनिवार को नगर परिषद की बैठक हुई. इसमें बताया गया कि जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित बड़े नाले का निर्माण बरसात से पूर्व हो जायेगा. सहरसा शहर : जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित बड़े नाले […]

नप की बैठक. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा, डीपीआर हो गया है तैयार

शनिवार को नगर परिषद की बैठक हुई. इसमें बताया गया कि जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित बड़े नाले का निर्माण बरसात से पूर्व हो जायेगा.
सहरसा शहर : जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रस्तावित बड़े नाले का निर्माण बरसात से पूर्व हो जायेगा. पहले चरण में सहरसा-थरबीटा रेलखंड से पूरब की ओर काम होगा. इसका डीपीआर तैयार कर लिया गया है. यह बातें शनिवार को नगर परिषद की बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने कही.
उन्होंने कहा कि जलजमाव वाली अधिकतर भूमि पर रैयतों द्वारा मिट्टी भरा दिये जाने से उसके बहाव में परेशानी हुई है. सरकार के निर्देश पर समाधान की दिशा में लगातार काम किये जा रहे हैं. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि रेलखंड से पश्चिम की ओर होने वाले जलजमाव के प्रति भी सरकार सहित नगर परिषद चिंतित है. उसका सर्वेक्षण कराया जा रहा है. सर्वेक्षण के बाद उसका भी डीपीआर तैयार करा कार्य शुरू करा दिया जायेगा.
नालों की सफाई नहीं किये जाने के सवाल पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि गाइड लाइन के तहत 15 मई तक ही सभी नालों की सफाई हो जानी चाहिए थी. लेकिन नहीं सकी. इस कार्य को शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा. बैठक में मौजूद स्थानीय विधायक अरुण कुमार ने नाले की सफाई का काम एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया.
15 हजार प्रतिदिन में बस स्टैंड का करार
पिछले साल 55 लाख रुपये में बंदोबस्ती होने के बाद इस बार नहीं होने के कारण मात्र नौ हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब बस स्टैंड देने की बात पर सांसद समर्थक सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जीबू आलम ने 15 हजार रुपये प्रतिदिन की दर से लेने पर सहमति जतायी. सर्वसम्मति से बस स्टैंड का करार 15 हजार रुपये प्रतिदिन की दर पर उन्हें देने का करार बनाया गया. सांसद ने कहा कि सहरसा का बस स्टैंड सभी साधारण सुविधाओं से वंचित है.
उन्होंने नप अधिकारी से बस स्टैंड में सभी यात्री सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सर्व सम्मति से सभी वार्ड पार्षदों ने रिक्शा, ठेला, गुमटी आदि से टैक्स न लेने का प्रस्ताव पास किया तथा बस पड़ाव से मिल रही राशि लगभग नौ हजार प्रतिदिन पर प्रतिरोध किया गया. समीक्षा के मौके पर सांसद व विधायक ने लगभग 234 लाभुकों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए कार्यादेश दिया. मौके पर उपसभापति रंजना सिंह, रेशमा शर्मा, सरस्वती देवी, डेजी भारती, मोनिका चौधरी, फूल देवी, रोशन आरा, शोभा देवी, अनिल गोप, जितेंद्र भगत, दिनेश यादव, घनश्याम चौधरी, शिव कुमार रजक, सिद्धि प्रिया, रवींद्र राम, पंकज सिंह, सुबोध साह, मो कलीम सहित अन्य मौजूद थे.
तत्काल करें जल निकासी की व्यवस्था
नाले की चर्चा होते ही नप अधिकारी ने बताया कि लाइन से पश्चिम बड़े नाले के निर्माण में कठिनाई है. जिस पर सांसद ने विधायक श्री यादव के नेतृत्व में एक सप्ताह के अंदर समस्या हल करने का निर्देश दिया. जल-जमाव पर बिफरते हुए सांसद व विधायक ने तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि 280 सफाई कर्मियों के नियुक्त होने के बाद भी शहर में कचरे का जमा रहना व नालों की सफाई नहीं होना शर्मनाक है. उन्होंने सफाई कर्मियों से गाइड लाइन से हट कर कार्य नहीं लेने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें