13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर बैठे बनती है हाजिरी मनमानी. शिक्षक प्रतिनियोजन में जारी है घोटालों का खेल

पतरघट प्रखंड के शिक्षा विभाग के शिक्षा विभाग के अधिकारी ही अपने से वरीय अधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कई शिक्षक-शिक्षकाओं का क्षेत्र के विभिन्न पदस्थापित विद्यालयों से मनमाफिक विद्यालयों में प्रतिनियोजित कर दिया गया है. जहां उक्त संबंधित शिक्षक-शिक्षकाओं द्वारा विद्यालय नहीं जाकर घर बैठे हाजिरी बनाकर वेतन भी उठा रहे हैं. […]

पतरघट प्रखंड के शिक्षा विभाग के शिक्षा विभाग के अधिकारी ही अपने से वरीय अधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए कई शिक्षक-शिक्षकाओं का क्षेत्र के विभिन्न पदस्थापित विद्यालयों से मनमाफिक विद्यालयों में प्रतिनियोजित कर दिया गया है. जहां उक्त संबंधित शिक्षक-शिक्षकाओं द्वारा विद्यालय नहीं जाकर घर बैठे हाजिरी बनाकर वेतन भी उठा रहे हैं.

पतरघट : सरकार द्वारा विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के लिए प्रतिवर्ष अरबों की राशि खर्च कर एक से बढ़कर एक योजनाएं चलाने के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई के स्तर में भी सुधार का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन जब शिक्षा विभाग के अधिकारी ही अपने से वरीय अधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हैं तो उस विभाग का भगवान ही मालिक है. ऐसा ही मामला पतरघट प्रखंड के शिक्षा विभाग से जुड़ा है.
जहां सौरबाजार के बीइओ सह पतरघट के प्रभारी बीइओ द्वारा शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव व डीएम द्वारा पूर्व में दिये गये दिशा निर्देश का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन करते हुए दर्जन भर से ज्यादा नियोजित शिक्षक-शिक्षकाओं का क्षेत्र के विभिन्न पदस्थापित विद्यालयों से मनमाफिक विद्यालयों में प्रतिनियोजित कर दिया गया है. जहां उक्त संबंधित शिक्षक-शिक्षकाओं द्वारा विद्यालय नहीं जाकर घर बैठे हाजिरी बनाकर वेतन भी उठा रहे हैं.
जबकि पदस्थापित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा उक्त शिक्षक एव शिक्षिकाओं का अनुपस्थिति विवरणी भी विधिवत रूप से जमा कर दिया जाता है. लेकिन उन्हें भी बीइओ की कृपा से घर बैठे वेतन भी मिल जाता है. संकुलवार यदि शिक्षक-शिक्षकाओं के प्रतिनियोजन के आंकड़ों को देखें तो पता चल जायेगा कि किस प्रकार बीइओ के पास शिक्षकों द्वारा अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर अपना प्रतिनियोजन करवाया गया है.
प्रतिनियोजन के बाद कई शिक्षकों ने नहीं दिया योगदान
रोहणी कुमारी अपने मूल विद्यालय मध्य विद्यालय कपसिया से एनपीएस हाता टोला पस्तपार में, रूपा कुमारी प्राथमिक विद्यालय सखुआ पस्तपार मूल विद्यालय से बीते 16 फरवरी 2016 को एनपीएस पामा हाट विद्यालय में योगदान देकर वहीं पदस्थापित हैं. डीपीओ स्थापना नंदकिशोर राम द्वारा प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर मूल विद्यालय से सीमा कुमारी को एनपीएस मरनमा में प्रतिनियोजित कर दिया गया है
जो अब तक वहीं पदस्थापित हैं. डीपीओ माध्यमिक योगेन्द्र यादव द्वारा मध्य विद्यालय भद्दीकला मूल विद्यालय से ममता कुमारी को एनपीएस मरनमा में प्रतिनियोजित कर दिया गया है, जो अब तक वहीं पदस्थापित है. वहीं क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पस्तपार में पदस्थापित पंचायत शिक्षिका नीतू कुमारी द्वारा बीते आठ जुलाई 2015 से चिकित्सा अवकाश एवं एक अगस्त 2015 से मातृत्व अवकाश से अब तक लगातार अनुपस्थित ही चली आ रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश रजक द्वारा उक्त शिक्षिका का अनुपस्थिति विवरणी भी विभाग को जमा नहीं किया गया है. वहीं बीइओ द्वारा शिक्षिका नीतू कुमारी का जुलाई 2015 से सितम्बर 2015 तक वेतन भुगतान भी कर दिया गया है. इसी तरह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर के द्वारा दिए दिशा निर्देश के आलोक में दर्जन से ज्यादा शिक्षक निर्वाचन कार्यालय सहित जनगणना के कार्य में लगे हुए हैं. जबकि प्रत्येक विद्यालय से एक-दो शिक्षक बीएलओ के काम में व्यस्त बता विद्यालय से गायब रहते हैं. वहीं दर्जनों शिक्षक से ज्यादा बीआरसी सहित अन्य कार्यालय में सहायक बनकर काम कर रहे हैं. खास बात तो यह है कि शिक्षा विभाग प्रतिनियोजन का खेल खत्म होने के बजाय सुरसा की तरह मुंह फैलाये आगे बढ़ता जा रहा है. बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी ही विभाग के मुख्य सचिव के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं. प्रखंड में प्रतिनयोजन के खेल की वजह से विद्यालयों में पठन-पाठन पूर्णरूपेण बाधित हो रहा है. जिले के विभागीय अधिकारी को सब कुछ पता है, लेकिन वे उदासीन बने हुए हैं. जबकि जिले में हुई बैठक के दौरान डीएम विनोद सिंह गुंजियाल द्वारा स्पष्ट रूप से दिए गए दिशा-निर्देश में कहा गया था कि किसी भी सूरत में नियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन नहीं किया जायेगा. बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा सारे निर्देश को धता बताते हुए प्रतिनियोजित किया जा रहा है. जिसमें बीइओ मुख्य रूप से शामिल हैं. यही प्रशासनिक अधिकारी संकुलवार प्रतिनियोजन से संबंधित मामले की जांच करें तो कई गंभीर मामले आ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें