11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में लगी आग मची अफरातफरी

सिमरी नगर : गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल में दोपहर तीन बजे अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गयी. जिसके बाद आनन-फानन में दमकल को बुलाया गया. जिसने आग पर काबू पाया. लिफ्ट कॉर्नर में लगी आग गुरुवार दोपहर अनुमंडलीय अस्पताल के लिफ्ट लगाने के लिए खाली पड़े जगह पर आग लग गयी, […]

सिमरी नगर : गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल में दोपहर तीन बजे अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गयी. जिसके बाद आनन-फानन में दमकल को बुलाया गया. जिसने आग पर काबू पाया.

लिफ्ट कॉर्नर में लगी आग
गुरुवार दोपहर अनुमंडलीय अस्पताल के लिफ्ट लगाने के लिए खाली पड़े जगह पर आग लग गयी, जिसके बाद धुएं का गुब्बार देख लोग हॉस्पिटल की ओर दौड़े और पानी से आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग तब तक भयावह रूप ले चुकी थी और उसकी लपटें दूसरी और तीसरी मंजिल तक पहुंचने लगी. जिसके बाद दमकल को बुलाया गया और प्रशासन को खबर दी गयी. दमकल के पहुंचने के बाद लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग काबू में आयी. वहीं इस संबंध में जानकारी के लिए चिकित्सा पदाधिकारी अविनाश कुमार से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.
अस्पताल छोड़ मरीज दौड़े
गुरुवार दोपहर लगी आग की मुख्य वजह अस्पताल से जुड़े कर्मचारी बताये जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के कुछ कर्मचारी एक्सपायरी दवाओं को इकट्ठा कर जला रहे थे. इसी दौरान पेट्रोल की अधिक मात्रा देने की वजह से आग बढ़ गयी और कर्मचारी मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ भाग खड़े हुए.
इधर, आग की लपटों को देख जब चीख पुकार मची तब मरीजों और उनके संग आये परिजनों की नजर आग पर पड़ी और वह जैसे तैसे मरीजों को ले कर अस्पताल से निकले. घटना पर मरीजों व उनके परिजनों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से बड़ा हादसा होते होते बचा. इसलिए अस्पताल के मुखिया यह तय करे कि किन लोगों ने ऐसी गलती की और उन्हें सजा दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें