13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समीक्षा नहीं, लूट की थी बैठक : पप्पू

सहरसा शहर : यह समीक्षा बैठक नही ,लूट की बैठक थी. जहां सिर्फ मुख्यमंत्री को सभी शराबबंदी पर बधाई देकर शांत हो गये. उक्त बातें सीएम के साथ जनप्रतिनिधियों की आहुत बैठक में शामिल होने के बाद आइबी में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एमपी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि […]

सहरसा शहर : यह समीक्षा बैठक नही ,लूट की बैठक थी. जहां सिर्फ मुख्यमंत्री को सभी शराबबंदी पर बधाई देकर शांत हो गये. उक्त बातें सीएम के साथ जनप्रतिनिधियों की आहुत बैठक में शामिल होने के बाद आइबी में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एमपी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि स्थानीय सभी नेताओं ने मत्स्यगंधा झील पर कठोर निर्णय लेने का आग्रह किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरायी है. अस्पतालों में न चिकित्सक हैं, और न ही दवाई. शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिये स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ाई शुरू करवायें,तब कड़ाई से परीक्षा लें. सांसद ने कहा कि राजनीतिक व्यक्तियों व अधिकारियों के बच्चें को सरकारी विद्यालय में पढ़ाई करना अनिवार्य करें.

शराबबंदी की वाहवाही लेने से राज्य का विकास संभव नहीं है. बिहार कोई पहला राज्य भी नहीं है. इससे पूर्व छह प्रदेशों में शराब बंद किया जा चुका है. सांसद ने कहा कि सीएम बैठक के लिये नहीं बल्कि 2019 के चुनाव की तैयारी के लिये घूम रहे हैं. उन्होंने सहरसा में ही एम्स निर्माण कराने की बात कही. सांसद ने मुख्यमंत्री से सभी सरकारी योजनाओं की जांच कराने की मांग की. मौके पर जाप नेता हरिहर गुप्ता, मो जीबू आलम, शैलेंद्र शेखर सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें