एफएसएल टीम ने लिया जायजा
Advertisement
राजद नेता हत्याकांड. दूसरे दिन भी घटनास्थल पर तैनात रही पुलिस
एफएसएल टीम ने लिया जायजा आते-जाते लोगों ने परिजनों को जताते रहे संवेदना शनिवार की रात राजद युवा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर दास तांती की हत्या के बाद रविवार की रात व सोमवार की सुबह एफएसएल पटना की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. सहरसा सिटी : सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास व प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार के […]
आते-जाते लोगों ने परिजनों को जताते रहे संवेदना
शनिवार की रात राजद युवा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर दास तांती की हत्या के बाद रविवार की रात व सोमवार की सुबह एफएसएल पटना की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया.
सहरसा सिटी : सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास व प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार के नेतृत्व में विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वरीय वैज्ञानिक डॉ एनके राघव ने घटनास्थल से खून के धब्बे, मिट्टी व अन्य सामानों का नमूना लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए सामानों व लिए गए नमूनों की जांच कर जल्द ही जांच रिपोर्ट स्थानीय पुलिस को सौंप दी जायेगी.
जांच के दौरान घटनास्थल पर लोंगों की काफी भीड़ लग गयी. मालूम हो कि शनिवार की देर रात राजद के युवा जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर दास तांती की हत्या तेज धारदार हथियार व गोली मार कर दी गयी थी.
लगातार पुलिस की हो रही गश्ती
मृतक के इकलौते पुत्र के उड़ीसा में पढ़ने के कारण रविवार को पोस्टमार्टम के बाद भी शव को बर्फ के सहारे रखा गया. इस दौरान मृतक के घर के आसपास किसी भी स्थिति से निपटने के लिये भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जो दूसरे दिन सोमवार को भी बनी रही.
नवहट्टा थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव, सोनवर्षा कचहरी ओपी प्रभारी पंचलाल यादव, बैजनाथपुर शिविर प्रभारी रूदल कुमार सहित अन्य थानों की पुलिस घटना के बाद से ही जमे हुए हैं. वहीं मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह लगातार गश्त लगा रहे थे. सोमवार को मृतक का पुत्र हाटेबजारे एक्सप्रेस से सहरसा पहुंचा.
घर पहुंचते ही पिता का शव देख वह फूट-फूट कर रोने लगा. पुत्र की हालत देख मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गई. लोगों ने किसी तरह उसे ढ़ांढ़स बंधाया. पुत्र के आने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की गयी.
अपरािधयों की पहचान कर िगरफ्तारी की उठी मांग
लोगों का लगा रहा तांता
घटना के बाद से ही मृतक के घर लोगों का आना-जाना लगातार जारी रहा. लोग शव का अंतिम दर्शन कर परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाते रहे. अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े नेता व कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा करते प्रशासन से अविलंब अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि समाज ने एक अच्छे कार्यकर्ता को खो दिया है. जिसकी भरपाइ निकट भविष्य में संभव नही है. राजद के शिवशंक विक्रांत, नेता सज्जाद आलम, शेर अफगान मिर्जा, कांग्रेस के मंजीत सिंह, भाजपा के गौतम कुमार, वार्ड पार्षद रेशमा शर्मा, मिथिलेश झा सहित अन्य ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement