राज्यरानी को मिली एसी बोगी
Advertisement
प्रभु की कृपा. सहरसा से खराब एसी कोच लेकर रवाना हुई थी राज्यरानी
राज्यरानी को मिली एसी बोगी शनिवार को राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी बोगी में एसी काम नहीं कर रहा था. यात्री परेशान थे. शनिवार को यात्रियों ने हंगामा किया. साथ ही रेल मंत्री को ट्वीट भी कर दिया. रविवार को पटना में ट्रेन में फिर से नयी एसी बोगी लगा दी गयी. सिमरी नगर(सहरसा) : पिछले […]
शनिवार को राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी बोगी में एसी काम नहीं कर रहा था. यात्री परेशान थे. शनिवार को यात्रियों ने हंगामा किया. साथ ही रेल मंत्री को ट्वीट भी कर दिया. रविवार को पटना में ट्रेन में फिर से नयी एसी बोगी लगा दी गयी.
सिमरी नगर(सहरसा) : पिछले कई दिनों से यात्रियों के लिए सरदर्द बन चुके राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एसी बोगी की समस्या आखिरकार रविवार को हल हो गयी और अंतत: राज्यरानी को एसी बोगी दी गयी. जिसके बाद एसी में सफर कर रहे यात्रियों ने राहत भरी सांस ली.
शनिवार : एसी फेल, यात्री ने किया रेलमंत्री को ट्वीट
शनिवार को 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एसी के ठीक ढंग से कार्य ना करने की वजह से यात्री काफी आक्रोशित थे. वहीं जब पटना में 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एसी का टिकट कटा चुके यात्री ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचे तो उन्हें मालूम चला कि राज्यरानी की एसी में खराबी है. जिसके बाद यात्री हंगामा करने लगे और नया एसी डिब्बा उपलब्ध कराने की मांग करने लगे.
इस दौरान कई बार यात्री और रेलवे के बीच बातचीत हुई. वहीं इसी बीच सीट नम्बर 65 पर बैठे यात्री अभिषेक चौधरी ने डिब्बे से ही रेल मंत्री सहित दानापुर रेल मंडल के डीआरएम आदि को ट्वीट कर एसी के काम ना करने की शिकायत की. इसके बाद यात्रियों के हंगामे और ट्विट का असर हुआ और रेलवे से जुड़े कर्मचारी यात्रियों से बात करने पहुंचे. रेलवे ने ट्रेन के पीछे हिस्से में एक नन-एसी चेयर कार डिब्बा उपलब्ध कराने की बात कही.
लेकिन जब यात्रियों ने उस डिब्बे की खोजखबर की तो पता चला वह डिब्बा लगाया ही नहीं गया. जिसके बाद आखिरकार एसी डिब्बे के यात्रियों को उसी खराब एसी वाले डिब्बे में आना पड़ा. खराब एसी में गर्मी से परेशान यात्रा कर सहरसा पहुंचे नीरम्लेंदु सुमन ने बताया कि वह विलासपुर से मोकामा आये और मोकामा से राज्यरानी से सहरसा.
नीरम्लेंदु ने बताया कि खराब एसी, कोच एटेंडेंट का खराब व्यवहार रेलवे की कार्यप्रणाली दशार्ता है. वहीं पटना में हुए हंगामे की वजह से 12568 राज्यरानी तीन घंटे 35 मिनट की देरी से शाम चार बजकर 20 मिनट पर पटना से खुली और रात नौ बजकर पांच मिनट पर सहरसा पहुंची.
रविवार : बिना एसी गयी और एसी लेकर लौटी
शनिवार को हुई घटना के बाद रविवार सुबह 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस बिना एसी डिब्बे के ही पटना गयी और एसी के यात्रियों को टिकट रिफंड कर जेनरल डिब्बे मे यात्रा करने की सलाह देते रेल कर्मचारी सहरसा और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर दिखे.
वहीं जब ट्रेन पटना पहुंची तो रेलवे द्वारा ट्रेन में कोच नंबर 08151 एसी चेयर कार डिब्बा लगा दिया गया और 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट के यात्रियों ने राहत भरी सांस ली. हालांकि फिर से सहरसा से पटना जानेवाले को परेशानी का ही सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement