सहरसा: बिहारी लड़की के साथ कोलकाता में हुए दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शुक्रवार को एआइएसएफ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया. इससे पूर्व संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांधी पथ स्थित कार्यालय से आक्रोश मार्च भी निकाला.
शंकर चौक पर हुए पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते एआइएसएफ के नेताओं ने कहा कि बलात्कार व हत्या जैसे क्रूरतम व वीभत्स घटना के खिलाफ व्यापक गोलबंदी बने. स्पीडी ट्रायल चला आरोपी को मौत की सजा सुनायी जाय.
राज्य परिषद सदस्य गौरी शंकर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में निखिल झा, दिनेश कुमार, चौसन कुमार, अपूर्व झा, अजय कुमार, मौसम कुमारी, सुजीत, रश्मि, सुजीत, प्रिया, सुप्रिया, प्रशांत, सचिन, रूपेश, बंटी व अन्य शामिल थे.