23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्तरकटैया के सभी जिप प्रत्याशियों का नामांकन वैध

सत्तरकटैया के सभी जिप प्रत्याशियों का नामांकन वैधदो सीट के लिए कुल 38 प्रत्याशियों ने किया नामांकनसहरसा सदरआठवें चरण में सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन की आखिरी तिथि के बाद गुरुवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई. प्रखंड क्षेत्र के दो जिला परिषद पद के […]

सत्तरकटैया के सभी जिप प्रत्याशियों का नामांकन वैधदो सीट के लिए कुल 38 प्रत्याशियों ने किया नामांकनसहरसा सदरआठवें चरण में सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन की आखिरी तिथि के बाद गुरुवार को सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई. प्रखंड क्षेत्र के दो जिला परिषद पद के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन के बाद गुरुवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम द्वारा नामांकन दाखिल किए गए सभी प्रत्याशियों के नामांकन की पत्रों की जांच की गई. गहन संवीक्षा के बाद सभी प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया. मालूम हो कि सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र के दो जिला परिषद सीट के लिए कुल 38 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की है. क्षेत्र संख्या छह से कुल 18 प्रत्याशी व क्षेत्र संख्या सात से 20 प्रत्याशी जिला परिषद पद के लिए चुनावी अखाड़े में कूदे हैं. सदर एसडीओ ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद नौ अप्रैल को नाम वापसी के बाद सभी जिला परिषद पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित किया जायेगा. बढ़ गई है चहलकदमीनामांकन के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने के बाद जैसे-जैसे ही समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे ग्रामीण क्षेत्रों में अब चुनावी रंग भी दिखनी शुरू हो गयी है. वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया, पंच, सरपंच व जिला परिषद पद के प्रत्याशी सुबह से लेकर देर रात तक वोटरों के दरवाजे से लेकर खेत खलिहान तक वोटरों से आशीर्वाद लेने के लिए दौड़ लगा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों पंचायत चुनाव के सरगर्मी को लेकर अलग-अगल फिजा देखने को मिल रहा है. एक ही टोले से एक पद के लिए कई प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में रहने के कारण आम मतदाताओं में भी गुटवादी व अपने-अपने समर्थकों को लेकर रणनीति बननी शुरू हो गयी है. हर प्रत्याशी अपनी जीत को हासिल करने के लिए वोटरों को रिझाने में भी पीछे नही है. हर तरह का प्रभोलन देकर मतदाताओं का विश्वास हासिल कर वोट के जुगार में कोई कोर कसर छोड़ना ना चाह रहे है. हालांकि अमूमन सभी पंचायत से लेकर लोकसभा तक के चुनाव में शराब के बढ़ते प्रचलन का माहौल इस चुनाव में देखने के लिए नही मिल रहा है. राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद प्रत्याशी से भी शराब के शौकीन लोग शराब की मांग नही कर पा रहे है. इस तरह इस प्रवृति के लोग इन दिनों ज्यादातर प्रत्याशियों के इर्द-गिर्द घूमने से भी बच रहे है. ————–चार केंद्रों पर पंचायत चुनाव की होगी मतगनणनानिर्वाचन आयोग को भेजा गया प्रस्ताव सहरसा सदर. जिले में 24 अप्रैल से शुरू होने वाले नौ चरण में पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विनोद सिंह गुंजियाल द्वारा मतदान सम्पन्न होने के बाद मतगणना की गिनती के लिए चार केन्द्रों का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयेाग को भेजा गया है. सदर अनुमंडल क्षेत्र के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत के मतगणना कार्य के लिए कला भवन नवहट्टा में मतगणना सम्पन्न कराये जाने का प्रस्ताव लिया गया है. वहीं इसी प्रखंड क्षेत्र के सत्तरकटैया, कहरा व सोनवर्षाराज प्रखंड क्षेत्र के पंचायत का मतगणना कार्य स्थानीय जिला स्कूल में व सौरबाजर, पतरघट व महिषी प्रखंड क्षेत्र का मतगणना कार्य स्थानीय राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में कराये जाने का प्रस्ताव लिया गया है. जबकि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सिमरी, सलखुआ व बनमाईटहरी क्षेत्र का मतगणना कार्य सिमरी बख्तियारपुर मुख्यालय में ही सम्पन्न कराया जायेगा. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी मतगणना केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कार्य को सम्पन्न कराने की बात कही गई है. स्थानीय जिला स्कूल के मतगणना केन्द्र व वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी से ही पूरी रणनीति तैयार की जा रही है. सदर एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मो जहांगीर आलम ने बताया कि जिला स्कूल व राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के मतगणना केन्द्रों पर मतगणना के दिन पूरी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहेगी. जिला स्कूल के सामने वाले द्वार से अधिकारी व मतगणना कर्मी का ही प्रवेश रहेगा. जबकि पिछले गेट से प्रत्याशियों के मतगणना हॉल में प्रवेश करने की व्यवस्था रहेगी. इसी तरह गर्ल्स स्कूल में भी मुख्य द्वार से सिर्फ अधिकारी व मतगणना कर्मी का ही प्रवेश रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें