स्वर्ण व्यवसायियों ने किया शंकर चौक जाम स्वर्ण व्यवसायियों ने की एक्साइज टैक्स वापस लेने की मांगजाम के कारण अस्त-व्यस्त रहा शहर, लोगों को हुई परेशानीशराबबंदी के निर्णय को बताया ऐतिहासिक, ली शपथप्रतिनिधि4सहरसा नगरबुधवार को स्वर्ण व्यवसायियों ने भारत सरकार द्वारा लगाये गये एक्साइज टैक्स के विरोध में बिहार राज्य स्वर्णकार, कारीगर एवं सर्राफा एसोसिएशन पटना के आह्वान पर 36वें दिन अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. कारीगरों ने भी काम बंद कर विरोध किया. कोसी प्रमंडल के अध्यक्ष रामसुंदर साहा एवं सहरसा जिला स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष संजय स्वर्णकार, जिला सचिव पप्पू ठाकुर के नेतृत्व में शंकर चौक को चार घंटे तक जाम किया गया. सहरसा सदर, सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल, सोनवर्षाराज, महिषी, नवहट्टा, पंचगछिया, बिहरा, बलवाहाट, बैजनाथपुर, सौरबाजार, बरियाही बाजार, सोनवर्षा कचहरी एवं सहरसा नगर के स्वर्ण व्यवसायी एवं कारीगरों ने जाम में भाग लिया. धरना को जिला सचिव पप्पू ठाकुर, रमेश प्रसाद सोनी, प्रवक्ता अर्जुन स्वर्णकार, सचिव स्वर्णकार, अध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर, चंदन स्वर्णकार, महावीर चौक जिलाध्यक्ष संजय स्वर्णकार ने संबोधित करते भारत सरकार के निर्णय का विरोध किया. जाम के दौरान व्यवसायी एवं कारीगरों ने केंद्र विरोधी नारे लगाये. दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री द्वारा एक्साइज एक्ट लागू करने का विरोध करते स्वर्णकारों को समर्थन करने की घोषणा की है. मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया गया. कोसी प्रमंडल स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष रामसुंदर साहा ने मौजूद स्वर्ण व्यवसायी तथा कारीगरों को शपथ दिलाकर यह निर्णय लिया कि हम सभी आज के बाद कभी भी देशी या विदेशी शराब नहीं पियेंगे और ना ही अपने परिवार के किसी सदस्य या मित्र को पीने देंगे. धरना स्थल पर पुरुषोत्तम स्वर्णकार, अजय स्वर्णकार, महेंद्र प्रसाद सोनी, रमेश कुमार सोनी, मोहन स्वर्णकार, अशोक कुमार सोनी, अर्जुन स्वर्णकार, नवीन ठाकुर, सुनील ठाकुर, ब्रह्मदेव स्वर्णकार, नीतीन कुमार स्वर्णकार, महेश ठाकुर, मनोज कुमार, अभिषेक सोनी, राजा स्वर्णकार, विनोद कुमार, सुरज स्वर्णकार, चंदन कुमार, गौतम ठाकुर, नंदू ठाकुर, गोपाल ठाकुर, दिलीप स्वर्णकार, उमाशंकर कुमार, इंद्रदेव ठाकुर, ननकी स्वर्णकार, कन्हैया लाल, संजय स्वर्णकार, सचिव स्वर्णकार व प्रखंडो से आये व्यवसायी एवं कारीगर शामिल थे. निर्णय लिया गया कि जब तक भारत सरकार स्वर्ण व्यवसायी एवं कारीगरों पर से एक्साइज एक्ट वापस नहीं लेगी, तब तक हड़ताल एवं विरोध चलता रहेगा.फोटो – व्यवसायी 2 – शंकर चौक जाम कर धरना पर बैठे स्वर्ण व्यवसायी
स्वर्ण व्यवसायियों ने किया शंकर चौक जाम
स्वर्ण व्यवसायियों ने किया शंकर चौक जाम स्वर्ण व्यवसायियों ने की एक्साइज टैक्स वापस लेने की मांगजाम के कारण अस्त-व्यस्त रहा शहर, लोगों को हुई परेशानीशराबबंदी के निर्णय को बताया ऐतिहासिक, ली शपथप्रतिनिधि4सहरसा नगरबुधवार को स्वर्ण व्यवसायियों ने भारत सरकार द्वारा लगाये गये एक्साइज टैक्स के विरोध में बिहार राज्य स्वर्णकार, कारीगर एवं सर्राफा एसोसिएशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement