सहरसा : विद्युत विभाग के राजस्व में आयी कमी को देखते हुए डीएम के निर्देश पर छापेमारी दस्ते का गठन कर कार्रवाई शुरू की गयी है. सदर एसडीओ जहांगीर आलम व सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतत्व में छापेमारी शुरू की गयी है. टीम ने कई उपभोक्तओं पर जुर्माना लगा सदर थाना में मामला दर्ज कराया, वहीं दो को हिरासत में लिया गया है.
कार्यपालक अभियंता मुकेश नंदन ने बताया कि छापेमारी केौरान सहरसा बस्ती निवासी मो जासीम को हिरासत में लेकर सदर थाना को सुपुर्द किया गया है. इस पर पुर्व से 32 हजार बकाया था. सहरसा बस्ती के ही मो फारूक सिद्धीकी के घर पूर्व की 72 हजार बकाया रहने के बाद भी उपयोग करते पाया गया. वही मो कुदुश पर भी 58 हजार का मामला दर्ज करवाया गया है. इसके अलावे मीर टोला निवासी मो एसएम हुसैन पर पूर्व का 70 हजार बकाया रहने के बावजूद विद्युत उपयोग करते पाया गया.
वही मीर टोला के ही विवेक कुमार को अवैध टोका लगाकर विद्युत उपयोग करने पर हिरासत में लेकर सदर थाना को सुपुर्द किया गया. विवेक पर लगभग पांच लाख का जुर्माना लगा मामला दर्ज करवाया गया. छापेमारी में डीसीएलआर राजीव कुमार, डीजीएम अजय कुमा, एसडीओ आलोक अमृतांशु, जेइ अरबिंद कुमार, अनिल कुमार, शिवनारायण चौधरी, गुड्डू झा, रूदल भगत, उदित शंकर शामिल थे.
डीएम ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को प्रत्येक दिन पांच छापेमारी करने का निर्देश दिया है. डीएम ने बताया कि बकाये दारों का विद्युत कनेक्श्न हटा दिया जायेगा. इसके तहत तीस डिस्कनेक्शन किया गया है. उन्होने कहा कि विद्युत चोरी रोकने के लिए लगातार छापेमारी की जायेगी. जिन लोगों का विद्युत कनेक्शन विछेद किया गया था जिसमें एक को हिरासत में लिया गया. वही चार पर मामला दर्ज किया गया है. पकड़े गये व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.