प्राचार्य को बनाया बंधक
Advertisement
हंगामा. छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर छात्रों में आक्रोश
प्राचार्य को बनाया बंधक अनुमंडल अंतर्गत महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो के छात्रों ने बुधवार को छात्रवृत्ति की मांग को लेकर पहाड़पुर के पास घंटों सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा राज एनएच 107 को जाम कर दिया. साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक को बंधक बनाये रखा. सिमरी नगर : महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो […]
अनुमंडल अंतर्गत महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो के छात्रों ने बुधवार को छात्रवृत्ति की मांग को लेकर पहाड़पुर के पास घंटों सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षा राज एनएच 107 को जाम कर दिया. साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक को बंधक बनाये रखा.
सिमरी नगर : महंथ नारायण दास उच्च विद्यालय चकभारो के छात्रों ने छात्रवृत्ति की मांग को लेकर बुधवार की दोपहर आक्रोशित छात्रों ने बेंच लगा कर एनएच 107 को जाम कर टायर जलाया और प्राचार्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने लगभग डेढ़ घंटे तक स्कूल के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश चौधरी को उनके ही कमरे मे बंधक बनाये रखा. हालांकि आसपास के बुद्धिजीवियों के सहयोग से रोड जाम हटवाया गया.
छात्र सुजीत कुमार, विपिन कुमार, मलानंद गुप्ता, नवीन, गौतम, कुंदन, नीतीश, राहुल, सुनील, रुपेश, अजित, मुकेश, सुभाष आदि ने बताया कि पिछले दो महीने से दसवीं की छात्रवृति के लिए बार-बार सहरसा से कोचिंग छोड़ यहां आते हैं, लेकिन हर बार एक नयी तारीख दे हमें लौटा दिया जाता है. छात्रों के अनुसार पिछली बार आने पर आज की तारीख बतायी गयी थी और जब आज हम पहुंचेंगे तो हमें फटकारते हुए जाने को कहा गया. इसलिए हमें रोड जाम करने को बाध्य होना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement