सहरसा नगर : पर्व व त्योहार की तरह ही स्थानीय सिने प्रेमी आगामी 11 मार्च को स्थानीय निवासी सह अभिनेता संजय सिंह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मुरारी द मैड जेंटलमैन का इंतजार कर रहे हैं. संजय सिंह की यह फिल्म स्थानीय प्रशांत सिनेमा सहित देश भर के सिनेमाघरों में एकसाथ प्रदर्शित की जायेगी.
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुके संजय बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना दमदार किरदार निभा चुके हैं. फिल्म समीक्षकों के अनुसार, फिल्मों में हमेशा गंभीर किरदार निभाने वाले संजय हास्य कलाकार असरानी के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने पर्दे पर आ रहे हैं. जिले के रंगमंचों पर अपनी धाक जमा चुके संजय की फिल्म की सफलता को लेकर स्थानीय युवा काफी उत्साहित हैं. फिल्म की कहानी व ताना-बाना मिथिलांचल के इर्द-गिर्द ही बुनी गयी है.