Advertisement
मकर सक्रांति संपन्न, आ गयी शुभ घड़ी, बजेगी शहनाई
सहरसा नगर : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा व हर्षोल्लास से शुक्रवार को मकर सक्रांति का पर्व मनाया गया. सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने कोसी नदी व तालाबों में डुबकी लगा भगवान की आराधना की. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. महिला हो या बुजुर्ग सभी देवालय […]
सहरसा नगर : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा व हर्षोल्लास से शुक्रवार को मकर सक्रांति का पर्व मनाया गया. सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने कोसी नदी व तालाबों में डुबकी लगा भगवान की आराधना की.
मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. महिला हो या बुजुर्ग सभी देवालय की तरफ जाते दिखे. मकर सक्रांति को वर्ष का पहला शुभ दिन माना जाता है, इस दिन सूर्य उत्तरायण हो जाता है. विगत महीने भर से रुके हुए विवाह समारोह व नये कार्य की शुरुआत भी लोगों द्वारा कर दी गयी है. घर-घर लोगों ने खाया तिलकुट: संक्रांति के मौके पर घर के लोगों सहित बाहर से आने वाले मेहमानों का स्वागत भी तिलकुट व लाय से किय गया.
देर रात तक घरों में महिलाएं तिल सहित चूड़ा व मूरही का लाइ बनाती रही. बाजार में भी तिलकुट व्यवसायी की बल्ले-बल्ले रही. ग्रामीण बाजार में भी लोग बहुतायत मात्रा में तिलकुट की खरीदारी करते दिखे. दोपहर में ही समाप्त हो गया दही : बाजार में दही की डिमांड अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को काफी रही. लोगों ने बताया कि दोपहर होते ही बाजार में दही की किल्लत दिखने लगी. इसके बाद ग्राहक पैकेट बंद दही पर निर्भर रहने लगे. जबकि अधिकतर लोगों ने दो दिन पहले से ही दूध खरीद कर जमाना शुरू कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement