10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में खूब चल रहा अंडे का फंडा

ठंड में बढ़ी अंडों की मांग, देसी से ज्यादा फार्म वाले अंडों की है मांग सिमरी नगर : अनुमंडल में कड़ाके की सर्दी ने अंडों की बिक्री बढ़ा दी है. अधिक मांग के कारण अंडों के भाव में तेजी आयी है. सर्दी के इस सीजन में अंडों की कीमत में दस प्रतिशत वृद्धि हुई है, […]

ठंड में बढ़ी अंडों की मांग, देसी से ज्यादा फार्म वाले अंडों की है मांग

सिमरी नगर : अनुमंडल में कड़ाके की सर्दी ने अंडों की बिक्री बढ़ा दी है. अधिक मांग के कारण अंडों के भाव में तेजी आयी है. सर्दी के इस सीजन में अंडों की कीमत में दस प्रतिशत वृद्धि हुई है, लेकिन खाने वालों का रुझान कम नहीं हुआ. पिछले साल 130 रुपये में मिलने वाला 30 अंडों का ट्रे अब 160 से 170 रुपये में बिक रहा है.
होटलों, ढाबों व कैटिंन सहित अधिकांश घरों में भी अंडों की डिश ही लोगों को लुभा रही है. सिमरी बख्तियारपुर सहित सलखुआ, बनमा इटहरी, बलवा हाट सहित पूरे जिले मे अंडे की बिक्री आसमान छू रही है. वहीं विक्रेताओं का मानना है कि यदि सर्दी इसी तरह बढ़ी तो आने वाले दिनों में दाम और बढ़ेंगे. अनुमंडल अंतर्गत हाई स्कूल गली में अंडा विक्रेता कामो ने बताया कि गर्मी में ठंड की अपेक्षा अंडा काफी महंगा पड़ता है और इस साल तो अन्य सालों के मुकाबले अंडा सबसे ज्यादा महंगा है.
लेकिन बाजार में ग्राहकों की जबरदस्त डिमांड की वजह से उपलब्ध कराना पड़ता है. अधिकतर ग्राहक बढ़ते ठंड मे अंडा के पौच व आमलेट को ज्यादा पसंद कर रह रहे हैं.
फार्म वाले अंडे की बिक्री है ज्यादा: देसी अंडे की पौष्टिकता अधिक होने के बावजूद फार्मी अंडों से इनकी मांग कम है. इसका कारण है कि देशी अंडे फार्मी अंडों की अपेक्षा चार से पांच रुपये महंगे है. इसी कारण लोग फार्मी अंडों की ही मांग करते हैं. फुटकर व थोक विक्रेता भी फार्मी अंडों का ही कारोबार करते हैं. स्टेशन चौक स्थित अंडा विक्रेता का कहना है कि अनुमंडल में फार्मी अंडों की बिक्री ज्यादा हो रही है, जबकि देशी अंडों की कम.
चुनिंदा लोग ही देशी अंडों की डिमांड करते हैं, देसी अंडा फार्मी से महंगा पड़ता है. उन्होंने बताया कि फार्मी अंडों की अपेक्षा देसी में ज्यादा प्रोटीन है. महंगाई के दौर में ग्राहक कम पैसे में भी अंडे का लुत्फ उठाना चाहते हैं, इसलिए फार्मी की बिक्री ज्यादा हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें