11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथी बार एटीएम तोड़ने का हुआ प्रयास

चौथी बार एटीएम तोड़ने का हुआ प्रयास सदर थाना क्षेत्र की तीसरी घटना प्रतिनिधि, सहरसा सिटी जिलें की विधि-व्यवस्था भगवान भरोसे है. घर, दुकान व बाईक के बाद एटीएम भी सुरक्षित नही है. चोरों का हौंसला इतना बढ़ा हुआ है कि चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देकर सदर थाना क्षेत्र में तीन बार व […]

चौथी बार एटीएम तोड़ने का हुआ प्रयास सदर थाना क्षेत्र की तीसरी घटना प्रतिनिधि, सहरसा सिटी जिलें की विधि-व्यवस्था भगवान भरोसे है. घर, दुकान व बाईक के बाद एटीएम भी सुरक्षित नही है. चोरों का हौंसला इतना बढ़ा हुआ है कि चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देकर सदर थाना क्षेत्र में तीन बार व सौरबाजार थाना क्षेत्र में एक बार एटीएम में चोरी का प्रयास कर प्रशासन को खुली चुनौती दिया है. एटीएम में गार्ड नही रहने व चोर गिरफ्त में नही आने से इन अपराधियों का हौसला बुलंद है. स्थानीय लोगो ने बताया कि इस क्षेत्र में पुलिस गश्ती नहीं के बराबर होती है. हमेशा शराबियों व असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है. वहीं एटीएम के सामने लगा एलइडी भी सुबह में बंद था. शायद चोरों ने अपने काम को अंजाम देने के लिये इसे बंद कर दिया था. लोगो ने थानाध्यक्ष से नियमित गश्ती की मांग की है. दो लाख 69 हजार की हो चुकी है चोरी चोरों ने इससे पूर्व सदर थाना क्षेत्र के नरियार रोड स्थित एटीएम तोड़कर बीते 3 अक्टूबर को दो लाख 69 हजार रुपये निकाले जाने की बात कही गयी. दो दिन बाद हुई जांच में एटीएम पर नोटों की संख्या की जांच की गयी थी तो स्टेटमेंट के अनुसार हजार के 32, पांच सौ के 1216 तथा एक सौ के 141 नोट होने चाहिए थे. लेकिन हजार का एक नोट कम तथा पांच सौ के 536 नोट कम पाये गये थे. पूरे कैश को मिलाया गया तो दो लाख 69 हजार रुपये कम पाये गये थे. वहीं 23 सितंबर को तिवारी टोला स्थित एटीएम में भी चोरी का प्रयास किया गया था. चोर एटीएम से कैश तो नहीं निकाल सके, लेकिन एटीएम में लगे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को चुरा लिया था. वही सौरबाजार में भी चोरों ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया था. सुरक्षा की नहीं है जिम्मेवारी एनसीआर के समन्वयक राजेश शर्मा ने बताया कि एनसीआर के द्वारा एसआइएस को एटीएम में कैश डालने का कांट्रैक्ट है. जबकि सुरक्षा के लिए आरबीआइ से कोई समझौता नहीं है. एटीएम के सुरक्षा की जवाबदेही बैंकों की ही है. उन्होंने बताया कि सात जगहों पर दो एटीएम एक साथ लगे हैं. जबकि अन्य लगभग 44 जगहों पर सिंगल एटीएम लगे हैं. चोर लगातार एअीएम को अपना निशाना बना रहा है, बावजूद बैंक व एनसीआर के बीच एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है, जिसका लाभ चोर बखूबी उठा रहे है. इस बाबत मुख्य शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि सुरक्षा मुहैया कराना एनसीआर की जिम्मेवारी है. फोटो-एटीएम 12-एटीएम टूटने के बाद लगी लोगों की भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें