Advertisement
नहीं मिला चोरी का कोई सुराग
मामला गृह मंत्री के निजी सचिव के घर चोरी का सहरसा सिटी : केंद्रीय गृहमंत्री के निजी सचिव नीतेश झा के घर हुई चोरी में घटना के तीसरे दिन भी पुलिस को कोई सफलता नही मिली. मामले की गंभीरता को देख मुजफ्फरपुर से हवलदार रैंक के गोमती को शुक्रवार को लाया गया था. लेकिन वह […]
मामला गृह मंत्री के निजी सचिव के घर चोरी का
सहरसा सिटी : केंद्रीय गृहमंत्री के निजी सचिव नीतेश झा के घर हुई चोरी में घटना के तीसरे दिन भी पुलिस को कोई सफलता नही मिली. मामले की गंभीरता को देख मुजफ्फरपुर से हवलदार रैंक के गोमती को शुक्रवार को लाया गया था. लेकिन वह भी घर के ईद-गिर्द ही घूम कर बैठ गयी. स्वान दस्ता को लेकर पहुंचे नंदकिशोर पासवान व नथुनी राम ने बताया कि सामान के साथ शायद छेड़छाड़ हो गयी है. जिस कारण गोमती को कोई सफलता नहीं मिल पायी है. मौके पर सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सीओ अनिल कुमार सिंह, पुअनि मंगलेश कु मार मधुकर, नीतेश कुमार, सुरेंद्र यादव, राजेश भारती सहित अन्य मौजूद थे.
उद्भेदन के लिए टीम गठित
चोरी के उद्भेदन के लिये पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास शुक्रवार को सदर थाना पहुंच पूर्व के चोरी के दर्ज मामलों की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि पूर्व के मामलों में आरोप पत्रित चोरों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू की गयी है.
उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर दो टीम का गठन किया गया है. सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुअनि नीतेश कुमार, मंगलेश कुमार मधुकर, एएसआई कमलेश सिंह को शामिल किया गया है. वही सोनवर्षा कचहरी ओपी प्रभारी पंचलाल यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. जो जिले के सीमावर्ती जिलों के थानाध्यक्ष का सहयोग लेकर छापेमारी करेगी. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हरेक बिंदु पर छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement