बुलेट ट्रेन नहीं, स्टेशन पर शौचालय की सुविधा दे रेलवे सलाना करोड़ों रुपये देने वाले स्टेशन पर नहीं है आवश्यक सुविधाएंप्रतिनिधि, सिमरी नगर पूर्व मध्य रेल के सहरसा-मानसी रेल खंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओ का अभाव है. रेलवे को सालाना करोड़ों रुपये का राजस्व देने में बावजूद यह किसी भी तरह की यात्री सुविधा से वंचित है. स्टेशन पर यात्री शेड, प्लटफॉर्म, पानी, बिजली सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का अभाव है. रेलवे केटेगरी में बी ग्रेड की श्रेणी में दर्जा पाने वाले इस स्टेशन पर पे एंड यूज शौचालय, प्रथम श्रेणी का वेटिंग रूम, पानी टंकी, आयरन मुक्त पेयजल, पाकिंर्ग, यात्री शेड, बैठने का बेंच, टीटीई रूम, पर्याप्त मात्रा में टिकट काउंटर और फुट ओवर ब्रिज की सुविधा खटकती है. लेकिन इन सुविधाओ के पूरी होने की बात तो दूर प्लेटफार्म उंचीकरण के कार्य की घोषणा होने के बाद भी कार्य की रफ्तार काफी सुस्त है. वहीं फुट ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण यात्री रेल लाइन होकर ही आर पार करते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़कमाई मे हीरो, सुविधा मे जीरोसिमरी बख्तियारपुर स्टेशन जंक्शन नहीं होने के बावजूद रेलवे को सलाना करोड़ों रुपये का राजस्व देता है. वर्ष 2010-11 मे तीन करोड़ 47 लाख पैतालीस हजार 829 रुपये प्राप्त हुए थे. 2011-12 मे तीन करोड़ 68 लाख 90 हजार 54 रुपये, 2012-13 मे चार करोड़ 66 लाख 89 हजार 14 रुपये एवं 2013-14 मे छह करोड़ 17 लाख 97 हजार 63 रुपये प्राप्त हए. जानकारी के मुताबिक 2011-12 के यात्री आय के आधार पर सिमरी बख्तियारपुर को डी ग्रेड का दर्जा प्राप्त है़ यात्री शकील अहमद, कुमोद सिंह आनंद, डेरिंग मोनू, हसनैन मोहसिन, इरशाद, मो आसिफ इकबाल, दीपक कुमार, पंकज कुमार भगत, सोहेल असरफ, रतन भगत, सोहन साह, मो रेहान रजा, नदीम अहमद, महबूब आलम व अन्य ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन द्वारा हर वर्ष करोड़ों का राजस्व देने के बावजूद यहां यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. स्टेशन पर स्थित शौचालय हमेशा खराब रहने से पानी पीने के लिए भी होटलों का चक्कर लगाना होता है. लोगों ने कहा कि रेल विभाग बुलेट ट्रेन का सपना दिखाने की बजाय स्टेशन की मूलभूत सुविधा मयस्सर कराये. फोटो- रेल 5- सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर सुविधाओं का है अभाव
बुलेट ट्रेन नहीं, स्टेशन पर शौचालय की सुविधा दे रेलवे
बुलेट ट्रेन नहीं, स्टेशन पर शौचालय की सुविधा दे रेलवे सलाना करोड़ों रुपये देने वाले स्टेशन पर नहीं है आवश्यक सुविधाएंप्रतिनिधि, सिमरी नगर पूर्व मध्य रेल के सहरसा-मानसी रेल खंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओ का अभाव है. रेलवे को सालाना करोड़ों रुपये का राजस्व देने में बावजूद यह किसी भी तरह की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement