पैक्स अध्यक्षों ने विभाग पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप कहा, किसानों के धान का अविलंब भुगतान करे विभागप्रतिनिधि, सहरसा सोमवार को जिले के पैक्स अध्यक्षों ने किसानों की समस्या को लेकर स्थानीय सहकारिता विभाग के परिसर में बैठक की, जिसकी अध्यक्षता मुरली पैक्स अध्यक्ष गजेंद्र नारायण मेहता ने की. बैठक में पैक्स अध्यक्षता ने कहा कि सरकार किसानों के धान की राशि का अविलंब भुगतान करे नहीं तो सभी किसान बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं. सरकार की घोषणा थी कि किसानों के धान अधिप्राप्ति के 48 घंटे के अंदर भुगतान कर दिया जायेगा, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक भुगतान नहीं किया गया है. पड़री पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र कुमार खां ने कहा कि विभाग द्वारा किसानों को अलग से बोनस भी दिया जायेगा, लेकिन किसानों का अपना वाजिब भुगतान तक नहीं हो पाया है. बैठक में सभी पैक्स अध्यक्षों ने हरेक माह के 15 व 30 तारीख को बैठक कर पैक्स व किसानों की समस्या को विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत करा समस्या को दूर करने की बात करेंगे. बैठक के पूर्व पैक्स अध्यक्षों ने लगमा के मुखिया प्रभाष चंद्र झा के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर सौर बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, रमेश चंद्र ठाकुर, हरेराम साह, शिव कुमार यादव, अरुण झा, शुभेंद्र मेहता, रंजीत कुमार रोशन, वीरेंद्र यादव, नीलांबर यादव, अनिल यादव, संजीव यादव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पैक्स अध्यक्षों ने विभाग पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
पैक्स अध्यक्षों ने विभाग पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप कहा, किसानों के धान का अविलंब भुगतान करे विभागप्रतिनिधि, सहरसा सोमवार को जिले के पैक्स अध्यक्षों ने किसानों की समस्या को लेकर स्थानीय सहकारिता विभाग के परिसर में बैठक की, जिसकी अध्यक्षता मुरली पैक्स अध्यक्ष गजेंद्र नारायण मेहता ने की. बैठक में पैक्स अध्यक्षता ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement